नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों में लगी आग:​​​​​​​करनाल में चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, रेहड़ी चालक के पैर टूटे; दीपावली गिफ्ट भरे थे

हरियाणा के करनाल में गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे-44 पर बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा एक कंटेनर ट्रक सीएचसी सिटी के सामने दूसरे ट्रक से टकरा गया। कंटेनर ट्रक में दीपावली के लिए डिलीवरी के लिए भेजे जा रहे इलैक्ट्रिक आइटम भरे थे। टक्कर के बाद कंटेनर के केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों वाहनों हो चपेट में ले लिया। समय रहते दोनों वाहनों के ड्राइवरों ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन इनकी चपेट में आने एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि रेहड़ी चालक के टांगे कट गई। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद सुचारु कराया। नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के 3 PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा… पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की सूचना की बाद महिला डीएसपी और जांच अधिकारी संदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हाईवे से साइड करवा कर जाम को खुलावाया। संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है जबकि रेहड़ी चालक की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *