नोएडा में 40 करोड़ में होगा मॉडल रोड का निर्माण:​​​​​​​संवारेंगे उद्योग मार्ग, जांच कर रही सीबीआई से मिल चुकी है अनुमति, कंपनी का हुआ चयन

उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने का काम अगले महीने से शुरू हो सकता है। काम शुरू कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन कर लिया है। केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड एजेंसी मॉडल रोड बनाएगी। काम शुरू होने पर पूरा होने में करीब पांच महीने का समय लगेगा। उद्योग मार्ग का हिस्सा सेक्टर-1 गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे तक है। इसके निर्माण के लिए सीबीआई से भी प्राधिकरण अनुमति ले चुका है। दरअसल इस रोड पर अंडरग्राउंड केबलिंग घोटाला हुआ था। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। पांचवी बार टेंडर में आई कंपनी
उद्योग मार्ग के दोनों तरफ औद्योगिक कंपनियां हैं। इससे मार्ग की दो सड़कें दिल्ली के क्षेत्र को जोड़ती हैं। इस सड़क की लंबाई करीब दो किलोमीटर 500 मीटर है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पांचवी बार टेंडर जारी होने के बाद एजेंसी का चयन हो सका है। मॉडल रोड बनाने के काम पर करीब 40 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें से करीब 32 करोड़ रुपए सिविल के कामकाज और आठ करोड़ रुपए बिजली के काम पर खर्च होंगे। टेंडर में चयनित हुई एजेंसी को अब कागजात संबंधित कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। यूटिलिटी के लिए बनाएंगे डक्ट
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस रोड पर सभी सुविधाओं को भूमिगत रखा जाएगा। ये यूटिलिटी डक्ट सड़क से दो मीटर गहराई में बनाया जाएगा, ताकि कोई भी समस्या आने पर सड़क को न खोदा जाए। डक्ट को खोलकर समस्या का निपटारा किया जा सके। यहां लाइटिंग केबल,बिजली केबल,वाटर सप्लाई लाइन,टेलीकॉम केबिल,गैस लाइन डक्ट में होंगी। अधिकारियों ने बताया कि उद्योग मार्ग के पास औद्योगिक कंपनियां, कार शोरूम व अन्य संस्थान हैं। यहां आने वाले सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं जो जाम की वजह बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *