पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 62 प्रतिशत अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे। केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। छात्रों ने पहले के मुकाबले इस बार प्रश्नों को बेहतर बताया। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 20 केंद्रों पर आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा की प्रथम पाली में 8376 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3289 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 5087 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 5 हजार अभ्यर्थी गैरमौजूद
द्वितीय पाली में कुल 8376 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3252 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 5124 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे। इस दौरान परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक कर कक्ष में प्रवेश दिया गया। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एआई कैमरों से कड़ी निगरानी रखी गई। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने भी सेक्टर-51 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर समेत कई केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। वहीं, फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने केंद्रों पर लगातार दौरा करते हुए केंद्रों का निरीक्षण किया। फोन , ब्लूटूथ पर लगाया प्रतिबंध
सभी केंद्रों पर फोन, ब्लूटूथ समेत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध लगाया गया। प्रवेश करने से पहले छात्रों की कड़ी तालाशी ली गई, जिससे कि कोई भी उपकरण छात्र अपने साथ अंदर नहीं ले जा सके। हिंदी और अंग्रेजी के सवालों ने उलझाया परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र पहले के मुकाबले बेहतर रहा। पेपर में गणित, अंग्रेजी सहित अन्य सभी विषयों के सवाल पूछे गए थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी के सवालों ने थोड़ा उलझाया, जिन्हें हल करने में उन्हें समय लगा।