बेतिया के नौतन से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अमित गिरी ने शनिवार को बेतिया में अपना नामांकन दाखिल किया। नौतन कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ वे बेतिया के लिए रवाना हुए। कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। नामांकन यात्रा के दौरान “अमित गिरी जिंदाबाद” और “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” के नारे लगाए गए। गाड़ियों का एक लंबा काफिला नौतन बाजार से होते हुए बेतिया की ओर बढ़ा। अमित गिरी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा और विकास की राजनीति करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नौतन की जनता न्याय और प्रगति का साथ देगी और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को एक बार फिर मौका देगी। जुलूस में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और ब्लॉक पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और नामांकन यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।