पंचकूला में आज पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को पकड़ा है। आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव बसेड़ा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने बागवाला गांव की ओर जाने वाली रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच-26 के प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। तलाशी में आरोपी की कमर के पीछे से एक देसी मस्कट (बंदूक) और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने थाना रायपुर रानी में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान टीम हथियार की सप्लाई के स्रोत और इसके उपयोग के उद्देश्य का पता लगाएगी। साथ ही यह भी जांच होगी कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या किसी आपराधिक वारदात की योजना में शामिल था। पुलिस का मानना है कि इस तरह के मामलों में अक्सर संगठित हथियार सप्लायर गिरोह सक्रिय रहते हैं। जांच टीम मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।