पंचकूला में कंपनी अधिकारी से 17 लाख रुपए ठगे:केमिकल कंपनी के ऑपरेशनल हैड हैं; शेयर ट्रेडिंग में टिप्स के नाम पर फंसाया

हरियाणा के पंचकूला में एक कंपनी अधिकारी को शेयर ट्रेडिंग में टिप देने के नाम पर उलझाकर उसके साथ 17 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-14 में रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह पंजाब के डेराबस्सी में जपजी सोलवेंट एंड कैमिकल्स में ऑपरेशनल हैड हूं। 7 जुलाई को कुछ काम कर रहा। इसी दौरान वॉट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें निकिता शर्मा के नाम से आए मैसेज में शेयर ट्रेडिंग टिप्स देने की बात कही गई थी। प्रीमियर नाम के शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में मुझे एड कर लिया गया। जिसके बाद मेरा एक अकाउंट बना दिया गया। पहली बार डाले 25 हजार रुपए मेरे पास बार-बार शेयर ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट करने के मैसेज आने लगे। जिसके बाद मैंने शुरुआत में पहली बार 25 हजार रुपए डलवाए। 13 अगस्त को मैंने 50 व 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। जिसके बाद 10 सितंबर को मैंने 1 लाख 40 हजार ट्रांसफर किए। 18 सितंबर को मैंने 6 व 5 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को उसने 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए। 11 अगस्त को अकाउंट खोलने के नाम पर 50 हजार रुपए दिए। 1 सितंबर को मैंने 25 हजार रुपए व 19 सितंबर को मैंने 1 लाख रुपए जमा करवाए। मैंने अपने जीवन की पूरी कमाई उनके कहने पर उनको भेज दी। मुझे बताया कि कि प्रॉफिट के साथ रकम टैक्स कटने पर खाते में आ जाएगी। जो मुझे 17 लाख रुपए बताई गई। राशि मेरे खाते में नहीं आई और पैसे भेजने के लिए कहा गया तो मुझे शक हुआ।
चल रही है अकाउंट की जांच: SI भूप सिंह पंचकूला साइबर थाना के जांच अधिकारी SI भूप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन खातों की जांच चल रही है, जिनमें रकम ट्रांसफर हुई हैं। जल्द ही बैंक अकाउंट के जरिए आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *