पंचकूला जिले के थाना पिंजौर थाने से शुक्रवार सुबह फरार हुए आरोपी मोहम्मद तौसीफ आलम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नाबालिग से रेप का आरोप है और उसे पॉक्सो एक्ट के तहत 18 जुलाई को असम से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उसे 22 जुलाई को अदालत में पेश करके 6 दिनों के रिमांड पर लाई थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे संतरी ने आरोपी को शौच के लिए हवालात से बाहर निकाला। संतरी उसके साथ वॉशरूम तक गया, लेकिन 15 मिनट तक बाहर न निकलने पर जब संतरी ने देखा तो आरोपी गायब था। जांच में सामने आया कि आरोपी थाने की छत से कूदकर फरार हुआ था आरोपी के तलाश में दिल्ली तक की छापेमारी थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई थी। पिंजौर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही अंबाला कैंट, कालका, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दिल्ली तक छापेमारी की गई। डीसीपी ने संतरी को किया सस्पेंड पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आने पर पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने संतरी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, थाना प्रभारी (एसएचओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पूरे मामले की जांच कालका एसीपी को सौंपी गई है।