हरियाणा के पंचकूला में बैंक लॉकर से जेवर चोरी हो गए। जिस बैंक में चोरी की घटना हुई है, पीड़ित भी उसी बैंक में कर्मचारी हैं। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब के जीरकपुर की मोतिया सोसाइटी में रहने वाली माया देवी ने बताया कि वह मूल रूप से हिसार के दड़ौली गांव की रहने वाली है। वे फिलहाल पंचकूला सेक्टर-2 स्थित हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक में जॉब करती हैं। इसी बैंक में उन्होंने 21 मई 2025 को लॉकर लिया था। लॉकर में उसने अपने करीब 8 तौला सोने के जेवर रखे हुए थे। 1 अक्टूबर को उसने बैंक में अपना लॉकर चेक किया तो उसमें से जेवर गायब मिले। उसने बैंक अधिकारियों से भी बातचीत की लेकिन कोई ठोस जवाब वहां से नहीं मिला। बैंक में सामने आई गड़बड़ी पीड़ित माया देवी के बेटे विवेक ने बताया कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार हर बार नए कस्टमर को लॉकर देते समय लॉक बदला जाता है। लेकिन उन्हें पुराना ही लॉक दिया गया। वहीं लॉकर एरिया में करीब 6 महीने की सीसीटीवी फुटेज का बैकअप होना जरूरी है। लेकिन इस बैंक में केवल 3 महीने का ही बैकअप मौजूद है। जिसके कारण लॉकर से गायब गहनों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। मामले की चल रही जांच : जांच अधिकारी
सेक्टर-5 थाना पुलिस के जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक से लॉकर संबंधित डॉक्यूमेंट और जानकारी जुटाई जा रही हैं। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।