पंचकूला में मकान का ताला तोड़कर कैश-जेवर चोरी:यूपी के बदायूं का किरायेदार दपंती, वेयरहाऊस में करते हैं जॉब, ड्यूटी समय घटना

हरियाणा के पंचकूला में किराये पर रहने वाले दपंती के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कैश और जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के एरिया में सीसीटीवी चेक कर रही है। पिंजौर के खोखरा गांव की वर्मा कालोनी में रहने वाले आशीषपाल ने बताया कि मैं मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले में सिगाई गांव का रहने वाला हूं। पंचकूला में काफी साल से वेयरहाऊस कंपनी में पत्नी के साथ जॉब करता हूं। कल सुबह 8 बजे मैं अपने मकान पर ताला लगाकर पत्नी के साथ ड्यूटी पर चला गया था। शाम को करीब 7 बजे वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। 35 हजार कैश व जेवर ले गए मेरे घर में रखे करीब 35 हजार रुपए कैश, सोने का मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स, सोने का टीका, चांदी की पायल, चांद के कंगन, चांदी की तागड़ी चोर ले गए। रसोई में चेक किया तो वहां से सिलेंडर भी चोरी हुआ मिला। पीड़ित के अनुसार चोर को उसके घर की हर जगह मालूम थी। क्योंकि मंदिर में मूर्ति के पीछे 7 हजार रुपए, कपड़े के बैगम में 12 हजार रुपए व डबल बैड की दराज में 16 हजार रुपए रखे थे। चल रही है जांच : ASI संदीप पिंजौर थाना के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के एरिया में CCTV चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों को ट्रैस कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *