पंचकूला में महिला की चैन छीनने वाले 2 गिरफ्तार:2 दिन के रिमांड पर, एसीपी बोले- बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात

पंचकूला में पुलिस ने स्नेचिंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने 20 सितंबर को सेक्टर-8 में सैर कर रही एक महिला से सोने की चैन छीन ली थी। दोनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसपी अरविंद कंबोज ने बताया कि घटना के बाद महिला ने 23 सितंबर को पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी। जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच-19 इंचार्ज मुकेश सैनी और जांच अधिकारी सुनील की अगुआई में लगातार जांच की गई। उन्होंने कहा कि टीम ने सीसीटीवी व गुप्त सूचना के आधार पर 8 अक्टूबर को सेक्टर-14 पंचकूला से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अमित रावल निवासी सेक्टर-28 पंचकूला हाल निवासी ढकौली पंजाब और देवेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू निवासी गांव जमालपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश व हाल निवासी रविन्द्र एन्क्लेव बलटाना मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है। नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात एसीपी क्राइम ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सेक्टर-6, सेक्टर-8 और सेक्टर-11 में तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी जाली नंबर प्लेट लगाकर वारदात करते थे और पहचान छिपाने के लिए बार-बार बाइक की नंबर प्लेट बदलते रहते थे। पुलिस ने नकली नंबर प्लेट और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *