हरियाणा के तीन नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में मेयर पद आरक्षित होंगे या कोई भी जनरल उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेगा, इस पर फैसला आज लिया जाएगा। जनवरी 2026 में इन तीनों नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। तीनों ही निगमों में मेयर का चुनाव सीधे तौर पर आम वोटर द्वारा वोट डाल कर किया जाना है। अंबाला में फिलहाल महिला के लिए आरक्षित, पंचकूला और सोनीपत अनारक्षित
वर्तमान में अंबाला नगर निगम का मेयर पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि पंचकूला और सोनीपत में यह पद अनारक्षित श्रेणी में है। अब यह तय किया जाएगा कि आगामी चुनाव में किन नगर निगमों में मेयर पद महिला, अनुसूचित जाति (एससी) या पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए आरक्षित होंगे। इसके लिए आज ड्रॉ ऑफ लॉट निकाला जाएगा। पंचकूला में होगा ड्रॉ, पूरी प्रक्रिया होगी वीडियोग्राफ
आरक्षण प्रक्रिया पंचकूला स्थित स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। ड्रॉ में तीनों नगर निगमों के आयुक्त, संबंधित जिलों के उपायुक्त (डीसी) या उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे। चार अन्य निकायों के पदों पर भी होगा निर्णय
नगर निगमों के साथ-साथ प्रदेश की तीन नगरपालिकाओं उकलाना, सांपला और धारूहेड़ा और नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरमैन/प्रधान पदों के आरक्षण को लेकर भी आज फैसला होगा। इसके लिए महानिदेशक, संबंधित उपायुक्तों और उनके प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की बैठक आज सुबह 11:15 बजे निदेशालय सभागार में आयोजित की गई है। इस ड्रॉ के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किन नगर निगमों और निकायों में आगामी चुनावों में कौन से पद आरक्षित रहेंगे और किन पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेगा।