पंचकूला स्वदेशी मेले में आएंगे आज CM नायब सैनी:हैरिटेज विलेज का करेंगे अवलोकन, प्रदर्शनी में रखी है 100 साल पुरानी बैलगाड़ी

हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में दस दिवसीय स्वदेशी महोत्सव 2025 आयोजित हो रहा है। जहां पर विरासत दि हेरिटेज विलेज कुरुक्षेत्र द्वारा लगाई गई विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी विशेष आकर्षण केन्द्र बनी हुई है। सीएम नायब सैनी आज मेले व प्रदर्शनी का अवलोकन करने आएंगें। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई हैं। प्रदर्शनी में जहां एक आरे हरियाणा की लोक सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है। वहीं पर दूसरी ओर हरियाणा के स्वदेशी उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक पुरानी बैलगाड़ी, दोघड़ उठाई हुई हरियाणवी महिला, चक्की चलाती हुई महिला, ओखल कूटती हुई महिला, 100 साल पुराना देशी नलका, हाथ से चलाने वाला गंडासा ऐसे शेल्फी प्वाईंट हैं। जो पर्यटकों को खूब भा रहे हैं। पर्यटक इनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे हैं।
तैयार किया गया है भव्य दरवाजा विरासत हेरिटेज विलेज के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्वदेशी मेला में विरासत की ओर से भव्य स्वदेशी दरवाजा तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा की पगड़ी के विविध स्वरूप यहां पर देखने को मिल रहे हैं। चौपाल का दृश्य जिसमें दादा-पोता चारपाई पर बैठे हुए हैं विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
70 साल पुरानी जेल व टांगली हरियाणा की कृषि संस्कृति से जुड़ी हुई विषय-वस्तुएं जिनमें प्राचीन हल, खेतों में प्रयोग की जाने वाली बैलों की गोडी, कुएं में प्रयोग किए जाने वाले डोल, किसान द्वारा अनाज को मापने के मापक, बीज बीजने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ओरने, पशुओं के गले की लकड़ी की घंटियां, किसानी संस्कृति में उपयोग होने वाली 70 साल से अधिक पुरानी जेली व टांगलियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसके साथ ही लुगदी के बने बोहिये तथा दो सौ साल पुराने बर्तन भी सबके लिए कौतुहल का कारण बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसंबर तक यह स्वदेशी महोत्सव पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *