राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दी है। दरअसल, भाई वीरेंद्र ने मनेर विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द बनाने के लिए फोन किया। पंचायत सचिव ने कॉल रिसीव करते हुए कहा- बोलिए। इसपर भाई वीरेंद्र नाराज होकर बोले- तुम नहीं पहचाना। इस दौरान विधायक और पंचायत सचिव के बीच जमकर बहस हुई। पंचायत सचिव ने यहां तक कह दिया, जाइए जहां शिकायत करना है कर दीजिए और मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। दैनिक भास्कर को विधायक और पंचायत सचिव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो मिला है। इस ऑडियो के सवाल-जवाब से जानिए कि आखिर विधायक भाई वीरेंद्र को इतना गुस्सा क्यों आ गया… विधायक- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सचिव को फोन किया सचिव- बोलिए विधायक- कौन बोल रहा है रे सचिव- किस से बात करना है विधायक- तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तुम बोलेगा कि बोलिए सचिव- आप अपना परिचय दीजिएगा तब तो पहचानेंगे विधायक- भाई वीरेंद्र को भी परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, तुम नहीं जानता है? सचिव- जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े ना बात करते विधायक- पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम नहीं जानता। इंग्लैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम। सचिव- जी विधायक जी बोलिए विधायक- विधायक जी बोलिए? जूता से मारेंगे तुमको खींच कर, तुम रिकॉर्ड करो चाहे, कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं। सचिव- बोलिए क्या बात है, हां हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए। विधायक- रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है, उसको बनवाए। कब का आवेदन गया है। टेढ़ई से काम मत करो। कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो। सचिव- आप प्रेम से बात कीजिएगा तो हम प्रेम से बात करेंगे। आपको जो करना है करिए, आपसे डर नहीं है हमको। सीधा बात कीजिएगा तो सीधा बात करेंगे। टेढ़ा बात कीजिएगा तो टेढ़ा बात करेंगे। आपसे डरने वाला नहीं है यहां कोई। विधायक- तुम इस तरह का भाषा बोलेगा हमको। सचिव- आपको भी तो प्रेम से बात करना चाहिए, आप जनप्रतिनिधि हैं तो प्रेम से अपना काम का बात करना चाहिए। विधायक- तुम हमको पहचाने कैसे नहीं, तुम ऐसा कैसे बोल सकता है कि कौन भाई वीरेंद्र? तू नहीं जानता है विधायक जी का नाम? सचिव- हम नहीं जानते थे कि यहां का विधायक कौन है? विधायक- तुमको नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है, जब तुम अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते हो सचिव- जाकर लिखित दे दीजिए और ट्रांसफर करवा दीजिए मेरा विधायक- ट्रांसफर ही नहीं अब दूसरा बात हो जाएगा। ट्रांसफर तो बहुत छोटी चीज है। कहां का है तू? सचिव- इस तरह का धमकी मत दीजिए, आप काम का बात कीजिए हमसे। आपका काम प्रोसेस में गया हुआ है। जब काम होगा तो पता चल जाएगा। ————————- ये भी पढ़ें दिल्ली CM के शपथ ग्रहण में नहीं गए नीतीश:लालू के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र बोले- वो हमारे साथ आने वाले हैं लालू यादव के करीबी और मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने CM नीतीश कुमार को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों ने उनसे नीतीश के दिल्ली CM के शपथ ग्रहण में नहीं जाने को लेकर सवाल किया था। जवाब में उन्होंने कहा कि ‘वहां क्यों जाएंगे। नीतीश कुमार तो हमारे साथ आने वाले हैं।’ पूरी खबर पढ़ें