पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना इलाके में एक जिम में एक्सरसाइज को लेकर हुए विवाद के दौरान पंजाबी सिंगर और कलाकार सतवंत सिंह उर्फ गिल माणुके ने जिम ट्रेनर पर पिस्टल तान दी। बताया गया कि मशीन पर एक्सरसाइज करने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। ट्रेनर ने सतवंत को बाहर जाकर बात करने को कहा, लेकिन वह जिम के अंदर ही पिस्टल निकाल लाया और उसे ट्रेनर पर तान दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सतवंत को पिस्तौल ताने हुए स्पष्ट देखा गया। पुलिस ने सतवंत और उसके भाई जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सतवंत की पिस्तौल जब्त कर ली गई है और उसके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि जांच जारी है। इसी तरह के विवाद भी पहले भी हुए है मोहाली में इस तरह के विवाद पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी होते रहते हैं। मोहाली में कई नामी कलाकार रहते हैं। कुछ समय पहले एक नामी रिहायशी सोसाइटी में कलाकार ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की कार को नुकसान पहुंचा दिया था। सारी घटना का वीडियो कैमरे कैद में हुआ था। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, जिसके दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।