पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने मौत की अफवाहों को खारिज किया है। फेसबुक पर उनकी मौत की सूचना पोस्ट की गई थी। मिस पूजा ने अफवाह को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड मूवी वेलकम में फिरोज खान के डायलॉग ‘अभी हम जिंदा हैं’ लिखा। इसके बाद मिस पूजा ने अपनी एक रील भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसमें उन्होंने खुद के जिंदा होने का सबूत देते हुए 2 तरह के कॉस्ट्यूम में पूछा कि मैं किसमें सुंदर लग रही हूं। मिस पूजा की मौत की खबर कैसे उड़ी, इसको लेकर सिंगर ने कोई बात नहीं कही है। इंस्टाग्राम मिस पूजा के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मिस पूजा ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी सिंगिंग की है। उन्होंने हाउसफुल-3 में मालामाल और कॉकटेल में सेकेंड हैंड जवानी गाना गाया है। मिस पूजा की मौत की अफवाह की पोस्ट किया
मिस पूजा ने हरप्रीत सिंह गिल नामक यूजर की फेसबुक पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डाला है। फेसबुक पर ये पोस्ट गुरुवार को की गई थी। इसमें हरप्रीत गिल ने लिखा- मिस पूजा गुरू के चरणों में जा विराजे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मिस पूजा इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वाहेगुरू सब पर कृपा करें। हरप्रीत गिल ने मौत पर दुख जताया। मौत की अफवाह की पोस्ट व उस पर मिस पूजा का रिएक्शन… मौत की खबर पर मिस पूजा ने क्या लिखा
मिस पूजा ने फेसबुक ग्रुप में शेयर की गई इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया। इसके बाद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- टल जो- टल जो, ऐनी छेती नीं मरदी मैं, हम अभी जिंदा हैं यानी मैं इतनी जल्दी नहीं मरती, अभी मैं जिंदा हूं। इस कमेंट के लास्ट में मिस पूजा ने लाफिंग यानी हंसते हुए इमोजी भी शेयर की हैं।