पंजाब अपडेट्स:पटियाला में 3 छात्राओं को कार ने कुचला, एक की मौत; कबड्‌डी प्लेयर बलाचौरिया हत्याकांड में DGP तलब

पंजाब के पटियाला में देर रात एक तेज रफ्तार SUV ने सरकारी डेंटल कॉलेज की छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके 2 साथी घायल हो गए। हादसे के बाद SUV ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान मीनाक्षी (26) के रूप में हुई है, जो सरकारी डेंटल कॉलेज में MDS के फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह पातड़ा की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ। मीनाक्षी अपनी दो सहेलियों के साथ ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित PG में स्कूटी पर लौट रही थी। तीनों ने देर शाम अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा दी थी। इसी दौरान पीछे से आई एक तेज रफ्तार SUV ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़ीं। मीनाक्षी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी दोनों सहेलियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन SHO अमनदीप सिंह ने बताया कि आशंका है कि हादसे में शामिल वाहन महिंद्रा थार हो सकता है। आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। कबड्‌डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में पंजाब DGP तलब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मोहाली में कबड्‌डी प्लेयर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में DGP गौरव यादव को तलब कर लिया है। हाईकोर्ट ने DGP को 15 जनवरी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया था। हाईकोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू केस की सुनवाई के दौरान इस मामले के बारे में सवाल किए थे। हाईकोर्ट ने पूछा था कि वहां कितने पुलिस मुलाजिम तैनात थे। पुलिस ने सुरक्षा के क्या बंदोबस्त किए थे। क्या कबड्‌डी टूर्नामेंट की परमिशन दी गई थी। हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस को अब एफिडेविट भी देना होगा। (पढ़ें पूरी खबर) पंजाब के हॉकी प्लेयर हार्दिक को खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह को 2025 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। हार्दिक इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम के लिए चयन समिति ने सिफारिश की है। 27 साल के हार्दिक सिंह टोक्यो 2021 और पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस साल आयोजित एशिया कप में गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 3,100 स्टेडियमों का कार्य जून महीने तक पूरा करने का निर्देश CM भगवंत सिंह मान ने बुधवार को खेल और युवा सेवाएं विभाग के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने धिकारियों को प्रदेश भर में 1,350 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 3,100 स्टेडियमों का कार्य जून 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापक पैकेज की भी शुरुआत की, जिसमें लगभग 3,000 स्थानों पर मॉडर्न जिम स्थापित करना, 50 करोड़ रुपए की लागत से 17,000 खेल किटों का वितरण, एक व्यापक खेल पोर्टल की शुरुआत और 43 करोड़ रुपए की लागत से एक नए युवा भवन का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई खेल नीति 2023 के अनुसार प्रदेश भर के गांवों में ये स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टेडियमों पर 1350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिनमें बाड़, गेट, जॉगिंग ट्रैक, समतल खेल का मैदान, पेड़, वॉलीबॉल कोर्ट, स्टोर और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। 10,000 युवाओं के लिए प्रदेश के नौ जंगली क्षेत्रों में ट्रैकिंग, एडवेंचर, टीम एक्टिविटी कैंप भी लगाए जाएंगे। पंजाबी कवि बलबीर जलालाबादी का पुणे में निधन पंजाब के पटियाला के रहने वाले फेमस पंजाबी कवि बलबीर जलालाबादी (63 वर्ष) का बुधवार सुबह पुणे में निधन हुआ। वह कुछ समय पहले ही अपने बेटे के पास पुणे गए थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पटियाला लाया जाएगा। पंजाबी साहित्य सभा पटियाला के अध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बलबीर वास्तव में आम लोगों के कवि थे, जिन्होंने पूरी उम्र मानवता और जनहित के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से निरंतर संघर्ष किया। सिंगर अमर नूरी धमकी केस में खुलासा, कपूरथला की महिला का नंबर हैक किया पंजाबी सिंगर-एक्टर अमर नूरी को धमकी भरी मामले में नया खुलासा हुआ है। कपूरथला की एक महिला का वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर नूरी को फोन किया गया था। खन्ना के DSP मोहित सिंगला ने बताया कि कपूरथला की संदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर एक पेज पर क्लिक किया था। इस पेज पर नौकरी और पैसे का लालच देकर बातचीत शुरू की गई। इसी दौरान एक साइबर ठग ने संदीप कौर से OTP हासिल कर लिया और उनके नंबर पर अपने मोबाइल में वॉट्सऐप अकाउंट एक्टिव कर लिया। इसी वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने पंजाबी गायिका अमर नूरी को धमकी भरी कॉल की। जांच से स्पष्ट हुआ कि यह पूरा मामला साइबर धोखाधड़ी से संबंधित है। अमर नूरी से पैसे ठगने का प्रयास किया गया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि संदीप कौर की इस पूरे मामले में कोई आपराधिक भूमिका नहीं थी। वह खुद भी साइबर ठगों के जाल में फंस गई थीं। इसी कारण पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को रिहा कर दिया गया। बठिंडा में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर का अपहरण बठिंडा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक प्रोफेसर का अपहरण कर लिया गया। अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट का प्रयास किया और फिर उन्हें गोनियाना के ख्याली गांव के पास बेहोशी की हालत में फेंक कर फरार हो गए। यह घटना बीते कल सुबह रामपुरा फूल शहर में हुई। प्रोफेसर जब मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी एक कार में सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की और उनसे लूटपाट करने की कोशिश की। उन्होंने प्रोफेसर के मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का भी प्रयास किया। बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन प्रोफेसर कृष्ण कुमार की पत्नी सुरेश कुमारी ने बताया कि उनके पति मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अपनी स्कूटी पर घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उन्होंने स्कूटी को टी-पॉइंट पर खड़ा किया और पैदल वॉक शुरू की थी, लेकिन सुबह 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटे। काफी देर तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने बताया कि करीब 9.30 बजे ख्याली गांव के सरपंच का फोन आया, जिन्होंने सूचना दी कि प्रोफेसर कृष्ण कुमार गुनियाना के ख्याली गांव के पास सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले हैं। उनके कान से खून बह रहा था और कपड़े फटे हुए थे। स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए उनसे घर का नंबर लेकर परिजनों को सूचना दी (पढ़ें पूरी खबर) फाजिल्का में डकैती, बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटा फाजिल्का में देर रात एक डकैती की वारदात सामने आई। तीन लुटेरे घर में घुसकर सो रहे दंपती को पिस्तौल और तेजधार हथियार के बल पर बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ले गए। बताया गया है कि लुटेरे करीब ढाई घंटे तक घर में आतंक मचाते रहे। जोरा सिंह मान नगर के रहने वाले पीड़ित स्वर्णा बाई और उनके पति खजाना सिंह ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे बदमाश घर में दाखिल हुए। महिला का मुंह दबा दिया गया और पति के हाथ-पैर, मुंह व आंखें बांध दी गईं। लुटेरों के जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई (पढ़ें पूरी खबर) पूर्व IG अमर चहल से 8.10 करोड़ की ठगी में FIR पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल के साथ हुई 8.10 करोड की धोखाधड़ी के मामले में पटियाला पुलिस ने जालसाजी, आईटी एक्ट व अन्य आरोपों के तहत साइबर ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई पूर्व आईजी के लिखे नोट के आधार पर हुई। अमर सिंह चहल अब खतरे से बाहर हैं। पटियाला के पार्क अस्पताल में उनका पहला ऑपरेशन सफल रहा है। मंगलवार को दूसरा ऑपरेशन हुआ। वहीं, परिवार भी अस्पताल में मौजूद है। लेकिन फिलहाल पूर्व IG की हालत ऐसी नहीं है कि वह कुछ बयान दे सकें। अमर सिंह ने सोमवार को घर में सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में गोली मार ली थी। पूर्व IPS अधिकारी चहल ने गोली मारने से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिस पर इमरजेंसी, अर्जेंट और लास्ट अपील लिखा हुआ था। नोट में उन्होंने 8 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र करते हुए परिवार की सुरक्षा और मामले की SIT या CBI से जांच कराने की मांग की है। DIG भुल्लर की जमानत याचिका पर अब 2 जनवरी को सुनवाई रिश्वत मामले में गिरफ्तार पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका पर सुनवाई 2 जनवरी को होगी। CBI की तरफ से रिप्लाई फाइल करने के लिए समय मांगा था। हरचरण सिंह भुल्लर की तरफ से एक अन्य एप्लिकेशन भी अदालत में लगाई हुई है। जिस पर सुनवाई दोपहर के समय होगी। PSPCL के CMD की योग्यता बदलने पर विवाद बढ़ा, CM को पत्र
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) की योग्यता में किए गए बदलाव को लेकर विवाद गहरा गया है। PSEB इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इस फैसले को त्रिपक्षीय समझौते (TPA) का सीधा उल्लंघन बताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि CMD की योग्यता में किए गए संशोधनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और इस तकनीकी निगम में नियमित टेक्नोक्रेट CMD की नियुक्ति की जाए। दरअसल पंजाब सरकार ने CMD की योग्यता में बदलाव किया है और अब सेक्रेटरी लेवल के आईएएस अधिकारी को CMD लगाने की मंजूरी दे दी है। एसोसिएशन का तर्क है कि पीएसपीसीएल एक तकनीकी कार्पोरेशन है और इसके मुखिया को टेक्नोक्रेट होना जरूरी है ताकि वह सही फैसले ले सके। पाकिस्तान सीमा के साथ लगते गांवों में चलाया सर्च ऑपरेशन नए साल और त्योहारों के मद्देनजर आतंकी वारदातों को रोकने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस (पुलिस पोस्ट) ने जाइंट रूप में पाकिस्तान के साथ लगते पठानकोट जिले और तहसील के गांव बमियाल के अंदरूनी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान इलाके पर बेहतर नियंत्रण बनाने और दोनों बलों के बीच बेहतर तालमेल के जरिए सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। याद रहे कि दो जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। ऐसे में पुलिस और सेना किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *