लुधियाना के रायकोट में एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से 37 वर्षीय बैंक अफसर पंकज परुथी की शनिवार को मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात रायकोट बस अड्डे पर हुई, जब पंकज लुधियाना से बस से उतरकर पीछे खड़े थे। ड्राइवर ने बस को पीछे करते हुए पंकज को टायरों के नीचे कुचल दिया। हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस रुकवाई। उन्हें तुरंत रायकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान पंकज परुथी ने दम तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़ें) फरीदकोट जेल में मर्डर केस में बंद नर्सिंग छात्रा को परीक्षा की अनुमति फरीदकोट में जेएमआईसी जुगराज सिंह की अदालत ने गांव सुखनवाला के गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार नर्सिंग छात्रा को वार्षिक परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। अदालत ने इस संबंध में जेल प्रशासन व पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और छात्रा को परीक्षा के लिए आने जाने का सारा खर्च जेल प्रशासन के पास जमा करवाने की हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार, मोगा के एक निजी कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स की पढ़ाई कर रही फरीदकोट की वीरइंदर कौर को थाना सदर पुलिस ने गांव सुखनवाला के गुरविंदर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी छात्रा के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 29 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 को होनी है। (पूरी खबर पढ़ें) AAP सांसद मीत हेयर बने पिता, पत्नी ने बेटे को जन्म दिया बरनाला से सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता मीत हेयर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गुरवीन कौर ने आज (27 दिसंबर) दोपहर करीब 12 बजे मोहाली के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। परिवार के अनुसार, मां और नवजात शिशु दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। बेटे के जन्म की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं और समर्थकों की ओर से मीत हेयर को बधाईयां दी जा रही हैं। घर में खुशी का माहौल है और शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। चंडीगढ़ में आटा चक्की मालिक की पिटाई, फोन सुनने पर आरोपी देने लगे गालियां चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में आटा चक्की के मालिक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित अंशुमन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट की शिकायत सेक्टर-34 थाना पुलिस को देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद सेक्टर 44 के दुकानदारों में भी रोष है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोई भी दुकान पर आकर मारपीट कर चला जाएगा। कुछ दिन पहले 2 युवक दुकान पर आए थे। उन्होंने आटे के 2 थैले पैक करवाने को कहा। पूरी खबर पढ़ें… लुधियाना में 20 मिनट में ATM लूटा लुधियाना में थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके कैलाश रोड पर स्विफ्ट कार सवार लुटेरों ने एक ATM को निशाना बनाया। लुटेरों ने देर रात करीब ढ़ाई बजे खुले शटर वाले ATM में धावा बोल दिया। करीब 15 से 20 मिनट में ही इन बदमाशों ने ATM की ट्रे उखाड़ी और कार में लेकर फरार हो गए। ATM से कुल कितने पैसे लेकर लुटेरे भागे हैं, इस बारे अभी संबंधित बैंक से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस के सीनियर अधिकारी अभी इस मामले में चुप्पी साधे हैं। पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों को फोन करके मामले की जानकारी लेने चाही, लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। (पूरी खबर पढ़ें) अकाल तख्त के जत्थेदार बोले- पूरे पंजाब में शराब के ठेके बंद होने चाहिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि पंजाब में शहीदी दिवसों के मौके पर पूरे राज्य में शराब के ठेके बंद किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के 3 दिन शराब बिक्री पर रोक होनी चाहिए। यह समय शोक का होता है, नशा करने और मनोरंजन का नहीं। इस दौरान फतेहगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे सिख श्रद्धालु भी हाथों में शहीदी दिनों के मौके पर शराब ठेके बंद न किए जाने को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आए। अभी 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर और चुनावों में वोटिंग और काउंटिंग के दिन शराब के ठेके बंद रखे जाते हैं। जालंधर में 12.17 लाख की साइबर ठगी जालंधर के शाहकोट साइबर निवेश धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शाहकोट पुलिस ने करीब 12.17 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शाहकोट की जैन कॉलोनी निवासी अमृतपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे नियो वेल्थ इ नाम की एक ऑनलाइन ऐप के जरिए निवेश करने के लिए लालच दिया गया। यह सिलसिला 13 अक्टूबर से शुरू हुआ था। अमृतपाल सिंह ने बताया कि उसकी ओर से ऐप के माध्यम से करीब 7.50 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद ऐप पर करीब 82.36 लाख रुपए का कथित मुनाफा दिखाया गया। हालांकि, जब उसने रकम निकालने की कोशिश की तो उससे सर्विस टैक्स और अन्य चार्ज के नाम पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए। (पूरी खबर पढ़ें)