पंजाब के बरनाला में एक व्यक्ति की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। उसकी लाश शैहना गांव में गुरुवार सुबह नहर किनारे मिली। उसके सिर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने डेडबॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। मरने वाले की पहचान शैहना के रहने वाले मग्घर सिंह (35) के रूप में हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर ईंट और पत्थर मारे गए गए हैं। जिसके गहरे निशान बने हुए हैं। पुलिस मृतक के परिवार के बयान ले रही है, ताकि किसी से विवाद के बारे में पता चल सके। उसकी मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन की भी जांच की जा रही है। बता दें कि इसी गांव में कुछ दिन पहले पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। फाजिल्का में ढाबा मालिक को पीटा, तंदूर पर रख रोटी खाने का विवाद फाजिल्का के बाजार में एक ग्राहक ने ढाबा मालिक की पिटाई कर दी। ग्राहक तंदूर पर रोटी रखकर खा रहा था। इस पर मालिक ने उसे टोक दिया। जिसके बाद उसने मालिक को थप्पड़ मार दिए। काली ढाबा के संचालक काली ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11 बजे दो लोग उनके ढाबे पर आए। जिन्होंने खाना मांगा और वह खाना उनके तंदूर पर रखकर खाने लगे। उसका लड़का करण मौके पर मौजूद था, जिसने उक्त ग्राहक को तंदूर पर रखकर रोटी खाने से मना कर दिया और कहा कि आप साइड में बैठकर खा ले। जिसे लेकर ग्राहक ने हंगामा किया और उसके बेटे से मारपीट की। उनका आरोप है कि उक्त युवक शराब के नशे में था जिसके द्वारा बेवजह उसके लड़के के साथ मारपीट की गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जो पुलिस को दी गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बुलाई गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर)