पंजाब के तीन शहरों को होली सिटी का दर्जा:सीएम बोले -सरकार करेगी ट्रांसपोर्ट का इंतजाम, विकास की नहीं रहेगी कमी

पंजाब सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को पवित्र शहर (होली सिटी ) का दर्जा देने का फैसला लागू कर दिया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 21 दिसंबर को सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव होकर दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फैसले का ऐलान सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में किया गया था। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति प्रदान की। सीएम मान ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख्तों में से तीन तख्त पंजाब में स्थित हैं। इनमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो और तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब शामिल हैं। अब इन तीनों शहरों को आधिकारिक रूप से आस्था के केंद्र और पवित्र शहर का दर्जा दे दिया गया है। तीनों शहरों में चलेंगी शटल बसें सीएम ने कहा कि इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य आवाजाही के सार्वजनिक इंतजाम सरकार की तरफ से किए जाएंगे, ताकि वहां पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न आए। इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीली चीजों के बिकने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। शहरों के विकास में नहीं छोड़ेंगे कमी सीएम ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये तीनों शहर हमारे सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सभ्याचारिक विरसे के भी बहुत बड़े केंद्र हैं। मैं सारी सिख संगत को बधाई देता हूं। यह पवित्र शहरों वाला फैसला बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *