पंजाब के बड़े कपड़ा कारोबारी के 2 हत्यारों का एनकाउंटर:हेड कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी, लॉरेंस गैंग के शूटर ने लिखा- ये एनकाउंटर फेक

पंजाब के फाजिल्का में न्यू वियरवेल शोरुम के मालिक संजय वर्मा की हत्या करने वाले 2 हत्यारों का मंगलवार को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इन दोनों को पुलिस हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी, लेकिन वहां पर इनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए। हालांकि इनके साथी फरार हो गए। फरार आरोपी 2 से 3 बताए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, लॉरेंस गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस एनकाउंटर को फर्जी बताया। पोस्ट में लिखा- दोनों बेकसूर थे। ये वारदात में शामिल नहीं थे। सोमवार (8 जुलाई) को अबोहर में संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। DIG ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी 1. CCTV फुटेज से पता चला हत्या में 5 लोग शामिल
DIG हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की हत्या की जांच चल रही थी। हत्या संबंधी सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट कार दिखाई दी थी। इसको पुलिस ने ट्रैक करना शुरू कर दिया तो पता चला कि हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे। तीन मोटरसाइकिल पर आए थे। जबकि 2 लोग कार में बैकअप के लिए रखे थे। 2. कपड़े उतारकर फेंके, हथियार रास्ते में छिपाए
DIG ने कहा वारदात के बाद कार सवार शूटरों को भगाकर लेकर गए थे। इसके बाद हमारी टीमों ने पटियाला के राम रतन और मर्दनपुर के जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वारदात के समय जो पगड़ी बांधी थी और कपडे़ पहने हुए थे, वह रास्ते में उतारकर फेंक दिए थे। वारदात में प्रयोग किए हथियार भी रास्ते में छिपा दिए थे। 3. आरोपियों के साथी हथियारों की तलाश कर रहे थे
हरमनबीर सिंह ने कहा कि हथियार व कपड़ों की रिकवरी करने के लिए पुलिस पार्टियां सर्च कर रही थी। एक टीम सिटी डीएसपी और एसएचओ की अगुआई में आरोपियों को साथ लेकर पीर टिब्बे के बैक साइड में पहुंची थी। यहां आरोपियों के दूसरे साथी भी पहुंचे थे। वह भी वहां पर हथियारों की तलाश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पार्टी को देखकर हमला कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान जसप्रीत व राम रतन मारे गए। मौके से 30 बोर का पिस्टल व खाली खोल बरामद हुआ है। 4. मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी भी घायल
DIG ने कहा कि अब 302 व आर्म्स एक्ट के तहत एक अलग केस दर्ज करके जांच की जाएगी। इस एनकाउंटर में हमारा अबोहर में तैनात एक मुलाजिम मनिंदर सिंह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फाजिल्का पुलिस को इस मामले में अच्छी लीड मिली है। जल्दी ही इस मामले के मास्टरमाइंड काबू किए जाएंगे। लॉरेंस गैंग के शूटर आरजू की पोस्ट… प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुई कारोबारी की हत्या… लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया- ‘ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं। ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्‌टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।’ हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। अंतिम संस्कार में पहुंचे बड़े नेता
संजय वर्मा का मंगलवार को इंदिरा नगरी के शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, पूर्व विधायक देवेंदर सिंह घुबाया, AAP के हलका इंचार्ज अरूण नारंग, अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी मान समेत अन्य पहुंचे। संजय के अंतिम संस्कार के बाद भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर कानून व्यवस्था का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। कई सिंगर-नेता न्यू वियरवेल से कुर्ते खरीदते थे
अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम की उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान है। कुर्ते-पायजामे सिलवाने के लिए यहां पंजाब के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा से भी लोग पहुंचते हैं। इसके ग्राहक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। बड़े सरकारी अफसरों के अलावा पंजाबी सिंगर अमरिंदर गिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई नेता यहां से कुर्ते सिलवाते हैं। संजय वर्मा को लोग उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *