पंजाब के युवक की दुबई में हार्ट-अटैक से मौत:ट्रस्ट की मदद से भारत पहुंचा शव; 5 साल पहले गया था विदेश

पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव लहरा निवासी 26 वर्षीय युवक धर्मबीर सिंह पुत्र मेजर राम का पार्थिव शरीर आज दुबई से अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। दुबई में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 17 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी। धर्मबीर सिंह पिछले 5 वर्षों से दुबई में काम करके अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहा था। दुबई में बसे प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि धर्मबीर के परिवार की ओर से संपर्क किए जाने पर ट्रस्ट ने पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया में मदद की। अब तक 419 शव पहुंचाए जा चुके परिवारों तक डॉ. ओबरॉय ने बताया कि शव को भारत भेजने का खर्च धर्मबीर की कंपनी द्वारा उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति की जांच कर उन्हें जरूरत अनुसार मासिक पेंशन सहायता दी जाएगी। डॉ. ओबरॉय की अगुआई में अब तक 419 से अधिक प्रवासी भारतीयों के पार्थिव शव उनके परिजनों तक पहुंचाए जा चुके हैं। पिछले कुछ समय से ट्रस्ट ने अमृतसर एयरपोर्ट से पंजाब के विभिन्न हिस्सों तक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की है, ताकि दुख की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को राहत दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *