पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च की। इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति के सेहत कार्ड बनाए जाएंगे। सेहत कार्ड से उन्हें 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 2 अक्टूबर से कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोग पहले नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब सेहत कार्ड के जरिए हमने तय किया है कि जो पंजाब का निवासी होगा, उसे हर हाल में इलाज मिलेगा। ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ से जुड़े 5 जरूरी सवाल-जवाब… सवाल: स्कीम कब से शुरू होगी?
जवाब: 2 अक्टूबर से पंजाब में सेहत कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। सवाल: किन लोगों को योजना का लाभ मिलेगा?
जवाब: पंजाब के सभी लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर सभी इसका लाभ उठा सकेंगे। सवाल: कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?
जवाब: इसके लिए सुविधा केंद्र और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू होंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और वोटर कार्ड दिखाना होगा। सवाल: कौन-कौन सी बीमारी कवर होंगी?
जवाब: अभी सरकार की तरफ से इसकी डिटेल नहीं दी गई है। हालांकि, सरकार कहना है कि इस योजना में सभी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा। सवाल: कौन से अस्पतालों में योजना का लाभ मिलेगा?
जवाब: सरकार का कहना है कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कार्ड से मुफ्त इलाज करा पाएंगे। स्कीम शुरू होने तक राज्य में प्राइवेट अस्पतालों की संख्या 2 हजार तक लेकर जाएंगे। आयुष्मान योजना से कितनी अलग नई योजना? पंजाब में पहले से ही मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना चल रही है, जिसके तहत सरकारी और पैनल वाले अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना में राज्य के 80 प्रतिशत लोग कवर होते हैं। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जो पूरे भारत में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देती है। यह योजना सभी राज्यों में लागू है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की भागीदारी जरूरी है। अब पंजाब सरकार जो नई योजना लेकर आई है, उसका फायदा सभी आयु वर्ग के लोग उठा पाएंगे। इस योजना में कोई ऐसी शर्त नहीं है कि केवल इतने प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा, बल्कि इसके लिए सिर्फ पंजाब का निवासी होना जरूरी है। भगवंत मान के संबोधन की 3 बातें… अरविंद केजरीवाल के संबोधन की 3 बातें… 1. शिक्षा सर्वे में पंजाब नंबर वन बनाया
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण का काम कर रही है। हमारी सरकार को बने हुए 3 साल हो गए हैं। 2017 में केंद्र सरकार के शिक्षा के सर्वे में पंजाब 29वें स्थान पर था, लेकिन इस बार पंजाब नंबर वन पर है। जो काम हमने 3 साल में किया है, वह काम अकाली दल और कांग्रेस वाले भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया और वे अन्य कामों में लगे रहे। 2. 200 मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार होंगे
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 800 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक बना दिए हैं। 200 मोहल्ला क्लीनिक जल्दी ही बनकर तैयार होंगे। सारे टेस्ट अस्पतालों में फ्री कर दिए हैं। दिल्ली में जो हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे, वे लोग या तो उनका नाम बदल रहे हैं या उन्हें बंद कर रहे हैं। छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में करवाया जा सकता है। लेकिन भगवान न करे अगर कोई बड़ी बीमारी लग जाए तो आपका 10 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। 3. इलाज का कोई हिसाब-किताब नहीं देना:
केजरीवाल ने आगे कहा कि इलाज कैशलेस होगा, इसमें आपको किसी तरह का कोई बिल या हिसाब-किताब नहीं देना होगा। यह मुहिम 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए आपको केवल अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा। हर व्यक्ति या परिवार को अलग कार्ड मिलेगा। यह सुविधा अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी। सेहत मंत्री बोले- बस आधार कार्ड दिखाना होगा
सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को सेहत संबंधी समस्या होने पर केवल अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना होगा, और उसी से उनका इलाज हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के मॉडल पर न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव लड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…