पंजाब के AAP मंत्री के काफिले का एक्सीडेंट:पायलट जिप्सी की स्विफ्ट कार से टक्कर, दोनों गाड़ियां टूटी; 5 घायल, 3 गनमैनों के सिर फूटे

पंजाब की AAP सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO के काफिले का एक्सीडेंट हुआ है। उनकी पायलट गाड़ी की दूसरी कार से टक्कर हुई है। यह गाड़ी अचानक काफिले में घुसी थी। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से टूट गईं। जिसमें उनके 4 गनमैन और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ, मंत्री भी काफिले में मौजूद थे। उनके साथ अफसरों की टीम भी थी। हादसे के बाद मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उनकी टीम ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। घायल जवानों और कार चालक को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से 4 गनमैनों में से 3 के सिर पर गहरी चोट लगी है। घायलों को अस्पताल भिजवाने के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आगे रवाना हो गए। अचानक काफिले में घुसी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज दीनानगर में बाढ़ पीड़ितों को चेक बांटने के लिए जा रहे थे। उनके 3 जगह पर कार्यक्रम होने थे। पहली जगह निपटाने के बाद वह कलानौर जा रहे थे। रास्ते में उनके काफिले में गाड़ी घुस गई। जिससे उसकी पायलट के साथ टक्कर हो गई। बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि बांटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पायलट जिप्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह टूटा
हादसा इतना भयानक था कि पायलट जिप्सी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पूरी तरह दब गई थी। दूसरी गाड़ी की भी यही हालत थी। हादसे के बाद मंत्री का काफिला रुक गया। उन्होंने और उनकी टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भिजवाया। इस दौरान वहां काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। अब पढ़िए वीडियो में क्या दिख रहा
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने रुककर वीडियो बनाई। यह करीब सात मिनट की है। इसमें मंत्री खुद अपने स्टाफ के घायलों को हटाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मंत्री एंबुलेंस स्टाफ से बातचीत कर रहे हैं। फिर मंत्री हादसे के बारे में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हैं। इसके बाद मंत्री दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण करते हैं। मंत्री कहते हैं कि इन वाहनों को सड़क से हटाना चाहिए, ताकि आवाजाही बहाल हो सके। इसके बाद वहां मौजूद लोग और पुलिसकर्मी मिलकर वाहनों को सड़क से हटाने लगते हैं SMO बोले- 5 में से 3 के सिर में चोट, गुरदासपुर रेफर किया
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल कलानौर के एसएमओ डॉक्टर अत्री ने बताया कि इस हादसे में 5 गनमैन घायल हुए हैं, जिनमें से 3 को सिर पर चोट लगी है, एक को सीने में और एक को पीठ व गर्दन में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को फर्स्ट एड दे दी गई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरदासपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर अत्री ने कहा कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *