पंजाब गवर्नर बोले- आप्रेशन सिंदूर में लोग बने मिसाल:पड़ोसी देश आसमान में उड़ाते रहे पटाखे, बोले- हमारी सेना ने अंदर घुसकर करारा जवाब दिया

पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे आप्रेशन सिंदूर के दौरान सीमा के नजदीकी गांवों के लोगों ने देशभक्ति और साहस की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि वहां के ग्रामीणों ने अपनी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया, लेकिन खुद वहीं रहकर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। कटारिया ने कहा कि जब हमारे देश का किसान सेना के साथ खड़ा है, तो फिर जवानों का हौसला और भी बढ़ता है। पड़ोसी देश आसमान में उड़ाते रहे पटाखे पाकिस्तान का नाम लिए बिना गवर्नर कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि आप्रेशन सिंदूर के दौरान पड़ोसी देश से पटाखे आ रहे थे और आसमान में ही फुस हो रहे थे, जबकि हमारी सेना ने अंदर तक घुसकर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत कभी युद्ध की पहल नहीं करता, मगर अगर कोई उसे बार-बार छेड़ता है, तो वह करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटता। हमारी सेना हर समय तैयार रहती है और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से आतंकियों से और देश पर आए संकट से निपटने की पूरी छूट दी गई है। इसलिए हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है। चंडीगढ़ तीन कानूनों के अमल में नंबर 1 गवर्नर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चंडीगढ़ में वॉलंटियर भी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और शहर की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन कृषि कानूनों के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने 181 मामलों में से 165 में सजा दिलाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के मामलों में भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पीएम ने देश को किया मजबूत कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, और अब प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को मजबूत बनाया है तथा भारत की पहचान पूरे विश्व में स्थापित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *