पंजाब ट्रेन हादसा: अचानक धुआं भरा तो दम घुटने लगा:यात्री बच्चों को सीने से चिपका किसी तरह बाहर निकले, हादसे के 12 PHOTOS

पंजाब के लुधियाना से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह सरहिंद स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की बोगी नंबर 19 में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आ लगी तो अफरा तफरी मच गई। उस वक्त सुबह के करीब सात बजे थे और ट्रेन से सरहिंद स्टेशन क्रॉस ही किया था। बोगी नंबर 19 में अचानक तेजी से धुआं भरने लगा। यात्री मुकेश गौतम के मुताबिक, तुरंत ही एक यात्री ने चेन पुल करके रेल कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन तो रुक गई, लेकिन अंदर इतना धुआं भर गया था कि दम सा घुटता दिखा। बताया कि बोगी में करीब 50 से ज्यादा लोग थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सभी ने तुरंत अपना सामान समेटा और बच्चों को सीने से चिपका कर किसी तरह नीचे उतरे। हालात ऐसी थी कि हर कोई दरवाजे की तरफ भागने लगा था। इस अफरातफरी में कुछ लोगों का सामान भी बोगी में ही छूट गया। ट्रेन हादसे के 12 PHOTOS… 1. सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी नंबर 19 में अचानक आग लग गई। धुएं के साथ आग की लपटें खिड़कियों से बाहर की तरफ उठती दिखाई दीं। 2. सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में आग लगने के बाद लोगों ने बोगी के शीशे तोड़े, जिसके बाद खिड़की से आग की लपटें बाहर आने लगी। 3. रेलवे के कर्मचारी और लोग मिलकर एंटी फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। मगर, आग इतनी तेज थी कि उनकी मेहनत काम नहीं आई। 4. सरहिंद रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर आगे निकलने के बाद यह आग लगी। ट्रेन के डब्बे में से निकलता हुआ धुआं और आग की लपटें। 5. ट्रेन की बोगी में लगी आग को पानी के प्रेशर से बुझाने का प्रयास करते हुए फायर कर्मी। आसपास के लोगों ने भी इसमें सहयोग किया। 6. हादसे के बाद बोगी से निकलता हुआ धुआं। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस को लोगों को वहां से हटाना पड़ा। 7. ट्रेन में लगी आग और उठते धुएं के कारण दूसरी बोगी के यात्रियों को भी परेशानी हुई। उन्हें भी एहतियात के तौर पर ट्रेन से उतरने को कह दिया गया था। 8. हादसे के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए और अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर निकल गए। करीब 3 घंटे यह ट्रेन घटनास्थल पर ही खड़ी रही। 9. ट्रेन की आग बुझाने के लिए टीमों ने अग्निशमन यंत्रों को इस्तेमाल किया। ये अग्निशमन यंत्र ट्रेन में भी लगे थे। टीमों के पहुंचने से पहले टीटीई ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 10. आग में ट्रेन की बोगी नंबर 19 पूरी तरह जली गई थी। बोगी नंबर 18 को भी नुकसान हुआ। रेलवे और पुलिस की टीमों ने मिलकर इन दोनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया। 11. ट्रेन में आग लगने के करीब तीन घंटे बाद सरहिंद स्टेशन से रवाना किया गया। अंबाला से पहुंची टेक्निकल टीम ने जांच के बाद ट्रेनों को रवाना कराया। 12. सरहिंद में हुए इस ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेन प्रभावित हाे गईं। अंबाला रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन का इंतजार करते यात्री। —————————————– अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:पंजाब में सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर यात्री भागे अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *