पंजाब पुलिस का मुलाजिम 14 दिन बाद मिला:मोहाली से घर जाते वक्त हुआ था लापता, नहर किनारे मिली कार, छुट्‌टी पर भेजा

पंजाब के मोहाली से ड्यूटी के बाद पटियाला जिले के सामाना में अपने घर जा रहे पंजाब पुलिस का मुलाजिम सतिंदर सिंह 8 जुलाई की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उसकी कार गांव भानरा के पास लावारिस हालत में मिली थी, जिस पर खून के निशान भी पाए गए थे। इस घटना के बाद परिवार और विभाग में चिंता का माहौल बन गया था। अब पुलिस ने दावा किया है कि सतिंदर सिंह को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है। हालांकि, वह कहां से मिले, इस बारे में पुलिस अधिकारी खुलकर कुछ बताने से बच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह सिखों के एक पावन धार्मिक स्थल से मिले हैं। सीनियर IPS अधिकारी के साथ तैनात पुलिस सूत्रों की माने तो कोई परिवार में झगड़ा चल रहा था। इस वजह से वह परेशान हो गए थे। इसी वजह से वह चए गए थे। पुलिस ने अब उसे परिवार के हवाले किया। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि परिवार के साथ रहेंगे, तो सब सही हो जाएगा। हालांकि जानकारों की माने तो सतिंदर सिंह बहुत ही काबिल अफसर है। वह सीनियर आईपीएस अधिकारी के साथ तैनात रहा है। वहीं, उसका व्यवहार भी अच्छा था। नहर किनारे खुली मिली थी कार जब सतिंदर गायब हुआ था तो इस मामले में अवतार सिंह ने बताया था कि पटियाला समाना रोड पर नहर के पास से कार मिली है। वह मोहाली से डयूटी से आ रहा था। रात को आखिरी बार उसने पत्नी को वीडियो कॉल की थी। उसके बाद उसका फोन बंद आ रहा था। रात 12 बजे जब नहीं पहुंचा तो हमें परिवार का फोन आया था। उसके बाद हम निकले तो कार मिली। गाड़ी खुली थी। गाड़ी में खून के धब्बे थे। पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर आ गई। उसके परिवार में माता पिता, पत्नी का एक छोटा बच्चा है और छोटा भाई फौज है। जहां से गाड़ी मिली है, वहां से भाखड़ा नहर गुजरती है। परिवार का कहना है कि उसने अमृत ग्रहण किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *