बॉर्डर रेंज के डीआईजी संदीप गोयल ने अमृतसर में आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर एक इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल को खत्म कर दिया है। यह मॉड्यूल विदेश में बैठे हैंडलर के निर्देशों पर पंजाब में ग्रेनेड हमले करवा रहा था, ताकि राज्य में दहशत फैलाई जा सके। डीआईजी के मुताबिक, इस नेटवर्क के दो मुख्य मास्टरमाइंड—जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी—विदेश में बैठकर पूरा संचालन कर रहे थे। अमनदीप नाम का युवक आईएसआई के इशारों पर पंजाब में हमले कर रहा था। उसे ग्रेनेड और हथियार सप्लाई किए जाते थे। पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब गुरदासपुर के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला हुआ। इसके बाद कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरा मॉड्यूल सामने आ गया। इसी केस में दिल्ली पुलिस ने भी 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिन्हें जल्द प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लाया जाएगा। गुरदासपुर में पुलिस मुठभेड़, 2 आरोपी पकड़े उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह को भी गुरदासपुर में नाकाबंदी के दौरान कुछ आरोपियों को रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो युवक घायल हुए और उनके पास से एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। अब तक पंजाब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दिल्ली पुलिस ने 2 और गिरफ्तार किए हैं। सभी आरोपी इस केस में वांटेड थे और पाकिस्तान के नेटवर्क से लगातार जुड़े हुए पाए गए हैं। डीआईजी गोयल ने कहा कि आरोपियों को बड़े टारगेट दिए गए थे। पहला ब्लास्ट पुलिस स्टेशन पर किया गया था और आगे भी कई धमाकों की योजना थी। उन्होंने कहा, आईएसआई पंजाब में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पंजाब पुलिस उनकी किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी।