जालंधर में फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार के रेप पीड़िता की मां को अकेले बुलाने के मामले में महिला आयोग ने SSP को नोटिस जारी किया है। 13 अक्टूबर तक पूरे केस की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। आयोग ने कहा कि रेप पीड़िता के मामले में SHO भूषण कुमार ने कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता और उसकी मां के साथ गलत हरकतें कीं। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें… लुधियाना में चिट्टा टीका लगाते युवक का VIDEO लुधियाना में नशे की बढ़ती समस्या एक बार फिर सामने आई है। समराला चौक स्थित पार्क में एक युवक की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह खुलेआम चिट्टे का टीका लगाता दिख रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह जगह ट्रैफिक पुलिस के नाके से कुछ ही कदम की दूरी पर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंजेक्शन लगाने के बाद युवक बेसुध होकर वहीं बैठा रहा और सुई उसकी बाजू में काफी देर तक घुसी रही। जब एक व्यक्ति ने उसकी हालत के बारे में पूछा, तो वह ठीक से जवाब तक नहीं दे सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि समराला चौक और आसपास के पार्क नशेड़ियों के अड्डे बन चुके हैं, जहां रोजाना युवक टोलियों में आकर नशा करते हैं। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे पार्कों में निगरानी बढ़ाई जाए और नशे पर सख्ती से रोक लगाई जाए। (पढ़ें पूरी खबर) पंजाब में ढाई किलो RDX के साथ दो गिरफ्तार; IED भी बरामद, 17 हैंड ग्रेनेड मिल चुके ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का फोकस पंजाब का माहौल बिगाड़ने पर है। अगस्त 2025 से अब तक पंजाब में लगातार हथियार, RDX और IED भेजे जा रहे हैं। जालंधर में गुरुवार को दो आतंकियों से 2.5 किलो RDX और IED बरामद हुआ, जो ISI समर्थित बब्बर खालसा के हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े हैं। अब तक कुल 4.5 किलो RDX और 3 IED पंजाब में बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 17 हैंड ग्रेनेड भी पकड़े गए हैं, जिनका इस्तेमाल पहले भी पुलिस थाने और नेताओं पर किया गया था। टारगेट किलिंग के लिए ISI छोटे हथियार भी भेज रहा है। बीते 40 दिनों में पंजाब पुलिस ने 96 पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें अमृतसर से 46, फाजिल्का से 21 और फिरोजपुर से 29 शामिल हैं। इनमें ग्लॉक जैसे हाईटेक हथियार भी शामिल हैं। पुलिस इस साजिश को नाकाम करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर) लुधियाना के होटल में नागालैंड के युवक का शव मिला; कश्मीर में करता था काम लुधियाना के एक होटल में नागालैंड के युवक हूटोवी सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कश्मीर के एक होटल में काम करता था और हाल ही में नौकरी छोड़कर लुधियाना लौटा था। 7 अक्टूबर को वह होटल में ठहरा और 9 अक्टूबर की रात उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उसका शव पंखे से लटका मिला। कमरे में खून फैला हुआ था और उसके हाथ की नसें भी कटी हुई थीं। शव चादर से लिपटा हुआ था। होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि कमरे से आधार कार्ड बरामद हुआ है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक ने खुदकुशी की है, लेकिन खून फैलने और अन्य परिस्थितियों के कारण मामला संदिग्ध है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में है। (पूरी खबर पढ़ें) जालंधर में पटाखा मार्केट को लेकर व्यापारी पहुंचे हाईकोर्ट; समान लाइसेंस और नई जगह की मांग पंजाब के जालंधर में दीपावली से पहले पटाखा मार्केट स्थापित करने में देरी को लेकर शहर के पटाखा विक्रेताओं के एक समूह ने हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिका में मांग की गई है कि सभी विक्रेताओं को समान रूप से लाइसेंस जारी किए जाएं ताकि किसी के साथ भेदभाव न हो। याचिकाकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया कि पटाखा मार्केट एक से अधिक स्थानों पर स्थापित की जाए, बशर्ते वहां पर्याप्त जगह और सुरक्षा व्यवस्था हो। उन्होंने अदालत को बताया कि पहले बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगती थी, जहां 8 एकड़ क्षेत्र निर्धारित था, लेकिन भीड़ और पार्किंग की समस्याओं के चलते यातायात प्रभावित होता था। इसलिए नई जगह तय करते समय भीड़ नियंत्रण और पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। इस बीच, प्रशासन की ओर से अब तक कोई निश्चित स्थान घोषित नहीं किया गया है, हालांकि चर्चा है कि इस बार मार्केट पठानकोट चौक के पास सर्कस ग्राउंड में लग सकती है। हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को निर्धारित की गई है। (पूरी खबर पढ़ें)