पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे ने तरनतारन उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मनदीप सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है। मनदीप सिंह हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी का भाई है। मंगलवार को अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने मनदीप सिंह को सिरोपा भेंट कर उम्मीदवार घोषित किया। तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। तरसेम ने कहा- मनदीप को मैदान में उतारने का फैसला संगत का
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि सन्नी के भाई मनदीप सिंह को मैदान में उतारने का फैसला संगत का है। उनका मुख्य मुद्दा राज्य में बढ़ रहा गैंगस्टरवाद, चल रही गोलियां और नशा मुख्य रूप से रहने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सीधे तौर पर सिर्फ आम आदमी पार्टी से होने वाली है। मनदीप बोले- भाई को चुनाव लड़ाने की तैयारी थी
वहीं, मनदीप सिंह ने बताया कि काफी समय से तरसेम सिंह व पार्टी समर्थक संदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारने की बात कर रहे थे। जिस पर सन्नी ने कहा था कि वे जेल में है और जेल में रहकर वे समाज की सेवा नहीं कर सकता। जिसके बाद फैसला हुआ कि वह चुनाव लड़ेंगे। सांसद का दावा- अमृतपाल से अधिक वोटों से जीतेंगे मनदीप
फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी इस दौरान मौजूद रहे। सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तरनतारन सीट पर अमृतपाल सिंह को 45 हजार वोट पड़े थे। यहां से उनकी जीत का अंतर 25 हजार के करीब था। लेकिन इस बार इससे डबल अंतर से मनदीप सिंह जीत हासिल करेंगे। मनदीप ने पहले कोई चुनाव नहीं लड़ा है। ये उनका पहला चुनाव है। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 2022 में हुई थी सुधीर सूरी की हत्या
सुधीर सूरी की हत्या 4 नवंबर 2022 को की गई थी। वह शिवसेना नेता थे। घटना अमृतसर के गोपाल मंदिर के सामने दिनदहाड़े हुई थी। संदीप सिंह की गोपाल मंदिर के पास कपड़े की दुकान थी। संदीप जब दुकान पर पहुंचा तो सुधीर सूरी सरकार व मंदिर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय संदीप अपनी रिवॉल्वर लाया और सीधा सुधीर सूरी पर फायरिंग शुरू कर दी। ————– ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में तरनतारन उपचुनाव का ऐलान:11 नवंबर को वोटिंग, 14 को काउंटिंग; AAP विधायक के निधन से खाली हुई थी सीट भारतीय चुनाव आयोग ने (6 अक्टूबर) पंजाब के तरनतारन में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। चुनाव की घोषणा से पहले सभी प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें…