पंजाब में चलती ट्रेन के नीचे आई MP की महिला,VIDEO:चढ़ने की कोशिश में पैर फिसला, प्लेटफार्म से ट्रैक पर गिरी, ट्रेन चलती रही

पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही महिला का पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दाहिनी टांग कट गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला ट्रेन के पीछे दौड़ती दिख रही है। ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से वह बैलेंस खो बैठी और प्लेटफॉर्म व कोच के बीच फंस गई। गनीमत रही कि यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई। घायल महिला को तुरंत पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। महिला की पहचान मध्यप्रदेश के दतिया की रहने वाली 28 वर्षीय अंजलि के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने जा रही थी। वीडियो में क्या दिख रहा 4 तस्वीरों में देखिए… चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की
पटियाला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हलचल थी। ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी थी और यात्री ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में थे। तभी वीडियो में एक महिला अंजलि भी दौड़ती नजर आती है। वो चलती ट्रेन के दरवाजे के हैंडल को पकड़ लेती है। लेकिन ट्रेन की रफ्तार थोड़ी तेज होने लगी थी, इसलिए वो कोच में चढ़ नहीं पाती और मजबूरन हैंडल पकड़े हुए ट्रेन के साथ-साथ दौड़ती रहती है। बैलेंस बिगड़ने पर पैर फिसलता
अंजली ट्रेन में चढ़ने का सोच ही रही थी कि तभी एक व्यक्ति पीछे से आता है और तेजी से ट्रेन में चढ़ जाता है, तभी अंजलि भी कोच में चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन उसका पहला ही कदम चूक जाता है। बैलेंस बिगड़ते ही उसका पैर फिसलता है और वह सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में गिर जाती है। ट्रेन तेज रफ्तार से बढ़ती जाती है और अंजलि ज़मीन पर गिरती हुई दिखाई देती है। प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री चीखे
इस भयानक हादसे को देख प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री चीख पड़ते हैं। कुछ लोग उसकी तरफ दौड़ते हैं, कोई ट्रेन की तरफ इशारा करता है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी भी भागता हुआ मौके पर आता है। वीडियो के अंत तक ट्रेन दूर निकल चुकी होती है और प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। परिवार के साथ जा रही थी श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने
अंजलि अपने परिवार के साथ अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रही थी। जानकारी देते हुए जीआरपी के एएसआई रवि दत्त ने कहा कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे दादर एक्सप्रेस पटियाला स्टेशन पर रुकी थी। अंजलि कुछ खाने का सामान लेने के लिए नीचे उतरी थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो उसने चढ़ने का प्रयास किया। ट्रेन की स्पीड तेज होने के कारण बिगड़ा संतुलन
एएसआई ने आगे बताया कि स्पीड तेज होने के कारण महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलवे लाइन पर गिरने से ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने चेन खींच कर गाड़ी को रुकवाया। घायल अवस्था में अंजलि को पटियाला राजिंद्रा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया जाएगा। अब जानिए प्लेटफार्म और कोच में गैप क्यों
प्लेटफार्म और कोच के बीच गैप सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रहा है। ये गैप इसलिए है क्योंकि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1947 से पहले के बने हैं। जबकि नए कोच उनकी स्पीड और सुविधा के मुताबिक ऊंचे बनाए जा रहे हैं। इस कारण इसमें इतना अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *