पंजाब में जली ट्रेन के अंबाला में कोच बदले:चंडीगढ़ से मंगाए, यात्री सवार हुए; अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे लेट

पंजाब के लुधियाना में सरहिंद स्टेशन के पास आग की चपेट में आई अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को अंबाला कैंट स्टेशन लाया गया। यहां ट्रेन के 3 कोच बदले गए। इसके बाद ट्रेन की पूरी पड़ताल की गई और यात्री चढ़ाए गए। इस ट्रेन के लिए कोच चंडीगढ़ से मंगाए गए थे। आग से क्षतिग्रस्त हुए कोचों के यात्रियों को दूसरे कोचों में एडजस्ट कर अंबाला तक लाया गया था। जब ट्रेन में नए कोच लग गए, तब इन यात्रियों को वापस इनकी सीटों पर शिफ्ट किया गया। पंजाब में हुए इस हादसे के कारण मेन लाइन प्रभावित हुई। इससे गुरमुखी एक्सप्रेस, अमृतसर शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें लेट चल रही हैं। अंबाला स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है। गरीबरथ एक्सप्रेस भी अपने तय समय से करीब 6 घंटे लेट है। अंबाला स्टेशन पर कोच जोड़ने के PHOTOS… कई एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं लेट
इस घटना का असर कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है। हादसाग्रस्त हुई गरीब रथ ट्रेन सुबह करीब 11 बजे अंबाला सिटी स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन को कुछ देर रोका गया। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन को अंबाला कैंट स्टेशन के रवाना किया गया। यहीं पर ट्रेन से हटाए गए कोचों की जगह पर नए कोच जोड़े गए हैं। स्टेशनों पर फंसे यात्री
ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरहिंद और आसपास के स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। कई यात्री प्लेटफॉर्म पर अपने परिवारों के साथ इंतजार कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें घटना की सही जानकारी नहीं मिल रही और खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित यात्रियों के लिए पानी और हल्का भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। राहत और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है ताकि जल्द से जल्द यातायात सामान्य किया जा सके। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी एसी कोचों की वायरिंग और सुरक्षा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच के आदेश जारी
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैक को सुचारू कर दिया गया है। ॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें… अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:पंजाब में सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर यात्री भागे अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे। बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *