पंजाब के अमृतसर में आज (30 जुलाई) दोपहर पेट्रोल से भरे टैंकर का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एक ब्रेजा कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार एक युवती और युवक जिंदा जल गए। दोनों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराई और उसमें भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के बाद पेट्रोल टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद सेना की टीम ने आकर कार को काटा और दोनों शव बाहर निकाले। हादसे में मारे गए दोनों लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन कार पर दिल्ली का नंबर है और रजिस्ट्रेशन किसी ‘ढींगरा’ नाम के व्यक्ति के नाम पर है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों पर्यटक हो सकते हैं। हादसे के बाद के 5 PHOTOS टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था- डीएसपी
डीएसपी जंडियाला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हुंदल पेट्रोल पंप जंडियाला का टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था। टायर फटने के कारण वह पुल पर खड़ी कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार रेलिंग पर चढ़ गई और उसमें आग लग गई। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कार में सवार दोनों लोग बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पेट्रोल का टैंकर भरा हुआ था लेकिन गनीमत रही कि वो नहीं फटा।