त्यौहारों के मौसम में जहां रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं ट्रेनों की देरी और रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अमृतसर से कटड़ा (वैष्णो देवी) जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (26405/26406) का संचालन 15 अक्तूबर यानी आज रद्द रहेगा। यह ट्रेन हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी ले जाती थी, लेकिन तकनीकी और परिचालन कारणों के चलते फिलहाल इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इसी के साथ कई अन्य ट्रेनों के समय में भी भारी देरी दर्ज की गई है। अमृतसर एक्सप्रेस (11057) करीब 8 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि अमरपाली एक्सप्रेस (15707) जो सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचनी थी, वह 7 घंटे देरी से शाम साढ़े 5 बजे पहुंची। मालवा एक्सप्रेस (12919) भी लगभग 9 घंटे की देरी से शाम साढ़े 7 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। त्यौहारों के चलते स्टेशन पर बढ़ी भीड़ नवरात्रों और आने वाले दशहरा-दीवाली पर्वों के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी जनरल टिकट से यात्रा करने वालों को हो रही है, क्योंकि कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खड़े होने की जगह तक नहीं बची। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। हालांकि, घनी धुंध और सर्दियों के मौसम को देखते हुए रेलवे ने पहले ही दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक 32 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द, 20 ट्रेनों के फेरों में कटौती और 4 ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।