पंजाब में दिल्ली-अमृतसर हाईवे का जाम खुला:लुधियाना में जालंधर बाईपास चौक पर बैठे प्रदर्शनकारी; DC को बुलाने की मांग पर अड़े

हरियाणा के IPS पूरन सुसाइड केस को लेकर पंजाब के लुधियाना में दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की अगुआई में दलित संगठनों ने जालंधर बाईपास चौक पर जाम लगा रखा है। पहले उन्होंने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे-44 भी जाम किया था लेकिन प्रशासन से बातचीत के बाद हाईवे का जाम खोल दिया है। जिससे आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हो गई है। वहीं चौक पर धरने की वजह से जालंधर और लुधियाना के बीच की आवाजाही पूरी तरह से ठप है। प्रदर्शनकारी डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसे देखते हुए लुधियाना वेस्ट की SDM जसलीन कौर भुल्लर धरने की जगह पर पहुंच गई हैं। उनकी प्रदर्शनकारियों से बातचीत हो रही है। ACP केएस भुल्लर ने कहा कि लोगों को जाम से न जूझना न पड़े, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों से भी बातचीत चल रही है। उनको जाम खोलने को कहा जा रहा है। सीनियर अधिकारी भी मौके पर आ रहे हैं। दलित संगठनों की मांग है कि इस मामले में जिन अफसरों के नाम IPS ने सुसाइड नोट में दिए थे, उन सभी को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान वह हरियाणा की सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन में पहुंचे भावाधस के नेता चौधरी यशपाल ने कहा कि इस चक्का जाम के दौरान एम्बुलेंस, स्कूल बसों समेत दूसरी सभी इमरजेंसी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा। जाम में फंसकर लोग हुए परेशान.. फगवाड़ा के इकबाल बोले- मां को दिखाने DMC जाना था
फगवाड़ा के इकबाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि उनकी मां बीमार रहती है। वह नियमित रूप से चेकिंग के लिए लुधियाना DMC आते हैं। आज भी सुबह फगवाड़ा से निकले और लुधियाना जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पहुंचे तो वहां पर चक्का जाम की वजह से ट्रैफिक में फंस गए। पता नहीं यह जाम कब खोलेंगे पुलिस को चाहिए कि ट्रैफिक को तुरंत खुलवाएं। चक्काजाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *