पंजाब में धुंध, ट्रकों के बीच फंसकर युवक की मौत:जालंधर में रोडवेज बस-ट्रक में टक्कर; अमृतसर में लैंड नहीं कर पाई फ्लाइट

पंजाब में घने कोहरे से जमीन से लेकर आसमान तक असर पड़ रहा है। एक तरफ सुबह की धुंध के चलते गाड़ियां रेंगकर चलने को मजबूर हैं तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की आवाजाही डिस्टर्ब हो गई है। शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई, जबकि 2 फ्लाइटों को भी वापस मोड़ दिया गया। इसके साथ ही मोगा और जालंधर में सड़क हादसे हुए। मोगा हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूध का टैंकर सड़क पर मोड़ने के लिए पीछे की ओर लिया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने स्थिति को देखते हुए बाइक खड़ी कर टैंकर के मोड़ने का इंतजार किया। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक की चपेट में आकर सीधे दूध के टैंकर में जा घुसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जालंधर में नेशनल हाईवे पर चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में एक कार भी आ गई। वहीं मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें लोगों को 10 सलाह जारी की गई हैं। हिमाचल में न्यू ईयर पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। न्यू ईयर से पहले 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 31 दिसंबर और एक जनवरी 2026 को ज्यादा बर्फबारी होने के आसार है। मौसम से जुड़े बड़े अपडेट्स… अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम… मौसम की पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *