पंजाब में नशे में झूमती युवती का VIDEO:टी शर्ट-कैप्री पहनी, मोगा में खंभे के सहारे खड़ी, अपना पता तक नहीं बता पाई

पंजाब के मोगा में नशे में झूमती युवती का वीडियो सामने आया है। वह इस कदर नशे में है कि उसे न कोई बात समझ आ रही है और न वह ठीक से खड़ी हो पा रही है। राहगीर ने वीडियो बनाते हुए उसके बारे में जानना चाहा लेकिन युवती कोई जवाब नहीं दे सकी। युवती ने कैप्री और शर्ट पहनी है। जैसे ही पुलिस को इसका पता चला तो युवती को हिरासत में लेकर नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती कर दिया गया। सोमवार को सामने आए इस वीडियो को लेकर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है कि लड़की ने नशा कहां से लिया और इसकी चपेट में कैसे आई? 1.10 मिनट के वायरल VIDEO में क्या दिख रहा पुलिस ने इस बारे में क्या कहा
मोगा के DSP गुरप्रीत सिंह सरां ने कहा कि एक वीडियो सामने आया था। इसमें युवती ने नशा कर रखा है। इसके बाद SHO को भेजा गया। युवती को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अब इसे कपूरथला में लेडीज के लिए बनाए नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। 4 दिन पहले लुधियाना में झूमती दिखी युवती
इससे 4 दिन पहले लुधियाना के बस स्टैंड पर युवती नशे में झूमती दिख रही थी। युवती नशे में सुधबुध गवाएं बैठी थी। इस दौरान युवती नीचे बैठने की कोशिश करती है लेकिन आधी झुकी रह जाती है। इस दौरान वहां से काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लोग भी पुलिस को बताने के बजाय तमाशबीन बनकर युवती की हरकतें देखते रहते हैं। हालांकि पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि शायद उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। 32 हजार से ज्यादा तस्कर पकड़ने का दावा
पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए सरकार ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के नाम से अभियान चला रही है। पुलिस का दावा है कि 13 अक्टूबर तक 226 दिन के दौरान अब तक 32 हजार 867 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इसकी निगरानी वित्तमंत्री की अगुआई वाली 5 मेंबरी सब कमेटी करती है।
————-
लुधियाना में नशे में झूमती युवती का VIDEO:न आंखें खुल रहीं, न ढंग से खड़ी हो पा रही; ACP बोले- शायद तबीयत खराब थी पंजाब के लुधियाना शहर में एक युवती नशे में झूमती दिखी। युवती पर नशे का इस कदर असर था कि उसकी आंखें तक नहीं खुल रहीं थीं। वह सही ढंग से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। युवती की उम्र 23-24 साल की है। उसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी थी। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद लुधियाना पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस की टीम लड़की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस यह पता करना चाहती है कि उसने कौन सा नशा किया था और नशा कहां से खरीदा। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *