पंजाब में पाक के लिए जासूसी करने का आरोपी गिरफ्तार:लड़कियों की प्रोफाइल से हनी ट्रैप में फंसा; आर्मी की मूवमेंट करता था शेयर

पंजाब के पटियाला में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेजता था। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने यह जानकारी दी। आरोपी के खिलाफ भादसों में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ, आरोपी के परिवार का कहना है कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था और जिस तरह के आरोप उस पर लगाए गए हैं, वैसा वह व्यक्ति नहीं है। हनी ट्रैप में फंसा, बाद में जानकारी शेयर की एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश की एजेंसियों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया। लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे झांसे में लिया गया। जब वह उनके जाल में फंस गया, तो उससे भारतीय मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप एक्टिवेट कराने को कहा गया और फिर उसका ओटीपी मांगा गया, ताकि पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी लोग उस नंबर का उपयोग कर सकें। इसके बाद उससे मिलिट्री कैंप की मूवमेंट, लोकेशन और तस्वीरें मंगवाई गईं। इसके बदले उसे आर्थिक लाभ दिया गया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। स्पेशल आईडी बनाई थी आरोपी ने पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पंजाबी कुड़ी की नाम से बनी आईडी से पाकिस्तान में बैठे लोगों से जुड़ा करता थ। इसके अलावा इस तरह की और चीजें है। वहीं, दूसरी तरफ इससे पहले मोहाली स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम एक फौजी और एक पूर्व फौजी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। पति को गलत फंसाया गया गुरप्रीत की पत्नी राजप्रीत ने बताया कि उनका पति हाल ही में नैना देवी जाकर लौटा था। इसके बाद पुलिस ने उसे घर से उठा लिया। राजप्रीत ने कहा, “मुझे मेरे बेटे का फोन आया कि पुलिस पापा को लेकर चली गई है। हमने मौके पर खड़ी पुलिस की पहचान कर ली। पहले पुलिसकर्मी लगातार यह कहते रहे कि वे किसी को लेकर नहीं गए हैं, लेकिन आखिर में उन्होंने स्वीकार किया कि वे ही गुरप्रीत को लेकर गए हैं। वह दिल्ली पुलिस थी।” महिला ने आगे बताया कि उनका परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके गुजर-बसर करता है। उन्होंने कहा, “हम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। मेरा पति ऐसा नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *