पंजाब में बड़े कपड़ा कारोबारी की हत्या:अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम मालिक को गाड़ी से उतरते ही गोलियां मारीं; लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली

पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भाग गए। इस घटना के 2 CCTV फुटेज सामने आए हैं। पहले फुटेज में बदमाश हत्या से पहले शोरूम के पास एक रेहड़ी के पीछे छुपकर पिस्टल लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फुटेज में वे हत्या के बाद कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर, एक कार में फरार होते हुए दिख रहे हैं। उधर संजय वर्मा पर दिनदहाड़े हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। अबोहर में गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय की छाती से डॉक्टरों ने 12 गोलियां निकालीं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया- ‘हमने इसे फोन किया था, लेकिन इसने हमें पहचानने से मना कर दिया।’ हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। लॉरेंस गैंग की कथित पोस्ट में क्या… आरजू बिश्नोई के नाम से सामने आई पोस्ट में लिखा- ‘ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं। ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्‌टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।’ लॉरेंस गैंग की कथित पोस्ट… प्रत्यक्षदर्शियों की हत्या पर 2 बातें… DIG बोले- आरोपियों के खिलाफ हमें सबूत मिले
DIG हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हमें अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं और बहुत जल्द ही इसके नतीजे देखने को मिलेंगे। पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार गैंगस्टरवाद के खिलाफ हैं और हमेशा ही इनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस पेज ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है, वह पेज हमने देख लिया है। मुख्य आरोपियों तक जल्द पहुंचा जाएगा। फुटेज में तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं और इस वारदात को अंजाम देने वालों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। SSP बोले- छाती पर गोलियां मारीं
फाजिल्का के SSP गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा 10 बजे की है। बाइक पर आए युवकों ने फायरिंग की। संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी हैं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ लीड मिली है। हमने उस पर काम करना शुरू कर दिया है। संजय पर गोलियां क्यों चलाई गईं, इसकी जांच की जा रही है। जल्दी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। कई सिंगर-नेता न्यू वियरवेल से कुर्ते खरीदते थे
अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम की उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान है। कुर्ते-पायजामे सिलवाने के लिए यहां पंजाब के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा से भी लोग पहुंचते हैं। इसके ग्राहक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। बड़े सरकारी अफसरों के अलावा पंजाबी सिंगर अमरिंदर गिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई नेता यहां से कुर्ते सिलवाते हैं। संजय वर्मा को लोग उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे। विपक्ष ने संजय की हत्या पर AAP सरकार को घेरा… प्रताप सिंह बाजवा: पंजाब में कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब पर गैंगस्टरों का राज है और भगवंत मान दूसरी ओर देख रहे हैं। अबोहर में मशहूर ‘वियरवेल’ टेलरिंग शॉप के मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। पुलिस के पास अब तक कोई सुराग नहीं है। यह शासन नहीं है, यह पूरी तरह से कानून विहीनता है। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने राज्य को गोलियों और खून-खराबे के हवाले कर दिया है। सुनील जाखड़: पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि हम अबोहर में प्रमुख व्यवसायी संजय वर्मा की दिनदहाड़े हत्या की कड़ी निंदा करते हैं तथा दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं, लेकिन यह घटना पंजाब में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का सबूत है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार को जवाब देना चाहिए कि सरकार की गैर मौजूदगी में लोगों को सरेआम मारा जा रहा है। सुखबीर बादल: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। अबोहर में द न्यू वेयर वेल टेलर्स के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े हुई हत्या, मौजूदा जंगल राज को रेखांकित करती है। डॉक्टरों, कलाकारों और एथलीटों सहित व्यापारियों और पेशेवरों को जबरन वसूली करने वालों से गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *