पंजाब में आज (23 जुलाई) को कुछ स्थानों पर बारिश का यलो अलर्ट है। इस दौरान चार जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में हिमाचल से सटे पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं। कल की तुलना में आज औसत अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह राज्य के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री कम दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान अबोहर का दर्ज किया गया है, जो 35 डिग्री रहा है। वहीं, पठानकोट में 50 एमएम और लुधियाना में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 29 जगह सुबह 8 बजे तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। 30-40 की रफ्तार से चलेगी आंधी मौसम विभाग की तरफ से सुबह 8.30 बजे तक बारिश संबंधी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लहरा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, धूरी, फिरोजपुर, जीरा, पट्टी, तरनतारन, और अमृतसर में मध्यम बारिश के साथ ही आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चल सकती हैं। जबकि बुढलाडा, मलेरकोटला, मूनक, पातड़ा, मुक्तसर साहिब, जलालाबाद, बाघा पुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुलतानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, अमृतसर, और अजनाला में हल्की बारिश की संभावना है। आज पूरा दिन ऐसे होगी बारिश चंडीगढ़ मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, आज पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली जिलों में अधिकांश स्थानों पर 75 से 100% मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। 7 जिलों में कई स्थानों पर 50 से 75% हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन स्थानों में गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिले शामिल हैं। जबकि अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, संगरूर और मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यहां पर 25 से 50 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना है। वहीं, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, और बठिंडा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यहां 25 प्रतिशत एरिया में बारिश की संभावना है। तीन दिन इस तरह का मौसम रहेगा पठानकोट में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई पंजाब में कई जिलों में कल बारिश दर्ज की गई थी। इस दौरान लुधियाना में 31.0 एमएम, पठानकोट में 50 एमएम, फाजिल्का में 10.5 एमएम, फिरोजपुर में 4.0 एमएम, होशियारपुर में 6.0 एमएम, मोहाली में 2.0 एमएम और फतेहगढ़ साहिब में 9.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है।