पंजाब में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस बीच कपूरथला में 100 साल पुरानी 2 मंजिला इमारत गिर गई है। ये इमारत खाली थी। मलबे के कारण बिजली के खंभे टूट गए। इससे लाइट गुल हो गई है। वहीं मानसा के सरकारी स्कूल में पानी भर गया। उधर, मंगलवार को मोगा में एक अंडरपास में पानी भर गया। इस वजह से यहां कार डूब गई। कार में सवार परिवार को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। वहीं, हिमाचल में बारिश की वजह से डैमों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बारिश से हुए असर से जुड़े बड़े अपडेट्स… 3 दिन कैसा रहेगा मौसम