पंजाब के फगवाड़ा में दीवार को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। पड़ोसी पंच ने 5 बार महिला के सिर में सीमेंट वाली कन्नी मारी। व्हीलचेयर पर बैठे महिला के दिव्यांग पति ने उसे बचाने की कोशिश कि तो पंच ने उस पर भी हमला कर दिया। पंच के परिवार के सदस्य उसे मारपीट करने से रोकते रहे, लेकिन वह महिला को मारने के लिए दौड़ता रहा। पंच ने कुल्हाड़ी से भी वार करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने उसे रोक लिया। घटना रिहाना जट्टा गांव की है। पीड़ित परिवार ने मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। वीडियो में पंच महिला को कह रहा है तू मुझे गलत बोलती है। महिला भी उस पर गाली गलौज करने का आरोप लगा रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पंच के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपी के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में क्या, 3 पॉइंट में जानिए… मारपीट पर महिला की 2 बातें… SHO बोले- कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे
थाना रावलपिंडी के SHO मेजर सिंह ने कहा- आज मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही साथ तुरंत आरोपी गुरप्रीत सिंह गोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांव का पंच है। जल्द उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।