पंजाब में लाइट-ट्रांसफर के उद्घाटन पर घिरे AAP विधायक:बिजली सरप्लस पर विवाद, वडिंग बोले- शासन का मतलब कैंची-सेल्फी नहीं

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश को बिजली सरप्लस करने का ऐलान किया है। वह जालंधर पर एक समारोह का संबोधन कर रहे थे और इस दौरान उनकी तरफ से इस पर बयान दिया गया है। उनका कहना है कि वह इस दिशा में काम कर रहे हैं कि पंजाब बिजली कट मुक्त हो जाए। मगर अब इस पर विरोधी उन्हें घेरने के प्रयास में हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस पर कटों के कारण हो रही खबरों को सोशल मीडिया पर डालकर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। स्ट्रीट लाइटों और ट्रांसफॉर्मर के उद्घाटनों पर भी घेरा यही नहीं पिछले समय के दौरान विधायकों की तरफ से स्ट्रीट लाइटों और ट्रांसफॉर्मर के विधायकों द्वारा किए गए उद्घाटनों पर भी कटाक्ष किए जा रहे हैं। लुधियाना के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, बसी पठाना से विधायक रुपिंदर सिंह रूपी और भुच्चो मंडी से मास्टर जसवीर सिंह के द्वारा पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालीं पोस्टों को ही वायरल किया जा रहा है। लोग और नेता पूछ रहे हैं कि क्या विधायकों के पास यही काम बचे हैं। सरकार विकास के नए मानक तय कर रही है। शौचालय, ट्रांसफॉर्मर और स्ट्रीट लाइटों के उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की तरफ से अपने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि पहले शौचालय, अब ट्रांसफॉर्मर!, अगला – स्ट्रीट लाइटों के लिए रिबन काटना? शासन का मतलब कैंची और सेल्फी नहीं है। अब समय आ गया है कि नाटक बंद करके पंजाब के लिए काम शुरू किया जाए। उनकी तरफ से अलग अलग विधायकों द्वारा ट्रांसफॉर्मर, स्ट्रीट लाइटों के उद्घाटन करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। भाजपा प्रवक्ता ने विधायक को चेताया, करंट ना लगवा लें
लुधियाना आतम नगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू की तरफ से दुगरी के बाल्मीकि चौक में एक ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन दिया था और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जारी की गई थीं। एक फोटो में वह ट्रांसफॉर्मर के पोल पर लड्डू रखते दिख रहे हैं। इसी फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने लिखा है कि विधायक जी करंट क्रांति के उद्घाटन के चक्कर में कहीं करंट नहीं लगवा लेना, पहले ही उप चुनाव बहुत हो रहे हैं। पंजाब सरकार जी निवेदन है कि फोटो शूट के लिए सेफ्टी प्रोटोकाल का ख्याल रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *