पंजाब में वाहनों की रिकार्ड बिक्री, सड़कों पर बढ़ेगा ट्रैफिक:अक्तूबर के12 दिन बिके 84774 वाहन, धनतेरस के लिए बंपर बुकिंग

पंजाब में फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोगों ने नए वाहन खरीदने शुरू कर दिए। अक्तूबर के पहले 12 दिन में पूरे सूबे में 84774 नए वाहन सड़कों पर आ गए। वाहनों की विक्री में तेजी आने से पंजाब सरकार को भी खूब टैक्स मिल रहा है। पिछले 12 दिन की बात करें तो नए वाहनों की बिक्री से पंजाब सरकार को 110 करोड़ रुपए का राजस्व मिल गया है। वाहनों की बिक्री में तेजी आने से बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम और पार्किंग समस्या भी बढ़ने लगी है। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जैसे बड़े शहरों में दो पहिया वाहनों के साथ साथ कारें भी तेजी से बढ़ रही हैं। एक जनवरी से 12 अक्तूबर तक 545751 नए वाहन राज्यभर में सड़कों पर आए हैं। जिसमें से 123275 निजी कारें हैं और 356255 दो पहिया वाहन हैं। ऑटो डीलरों के मुताबिक धन तेरस के लिए वाहनों की बंबर बुकिंग हो रही है। लुधियाना में बिक रहे सबसे ज्यादा वाहन लुधियाना में वाहन सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। लुधियाना में इस साल अब तक 84774 नए वाहन बिक चुके हैं। वहीं जलंधर में 47405 और अमृतसर में 49139 वाहन इस साल में बिक चुके हैं। अक्तूबर के पहले 12 दिन की बात करें तो भी लुधियाना पहले नंबर पर है। लुधियाना में इन 12 दिनों में 5424 वाहन बिक चुके हैं। पांच साल 30 लाख नए वाहन आए सड़कों पर पंजाब में हर साल सड़क पर आने वाले नए वाहनों की गिनती में बढ़ोत्तरी हो रही है। जनवरी 2021 से 12 अक्तूबर 2025 तक सूबे की सड़कों पर 30 लाख से ज्यादा नए वाहन आ गए हैं। 2021 में 5.17 लाख नए वाहन पंजाब में रजिस्टर्ड हुए जबकि 2022 में बढ़कर ये 5.56 लाख हो गए। 2023 में 15 फीसदी की ग्रोथ हुई और 6.41 लाख नए वाहन बिके। 2024 में यह संख्या 7.05 लाख तक पहुंच गई। जीएसटी में कटौती से मिला वाहनों की बिक्री को बूम धन तेरस को लेकर ऑटो मोबाइल सेक्टर को बंपर बुकिंग मिल रही है। जीएसटी में गिरावट के कारण लोगों ने फेस्टिवल सीजन शुरू होते की वाहन खरीदने शुरू कर दिए। शोरूम संचालकों का कहना है कि धन तेरस के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने वाहन बुक करवाए हैं। कंपनियों को एडवांस में ऑर्डर भेजे गए हैं। महानगरों में नहीं बढ़ाई गई पार्किंग साइट्स ट्रैफिक एक्सपर्ट राहुल वर्मा का कहना है कि वाहनों की बिक्री हर साल बढ़ती जा रही है। शहर में वाहनों की संख्या ज्यादा हो रही है। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और पार्किंग साइट्स को भी इंप्रूव करने की जरूरत है। उनका कहना है कि लुधियाना जैसे शहर में हर साल सवा लाख के करीब वाहन नए आ रहे हैं और पार्किंग साइट्स बढ़ाई नहीं गई। सरकार को शहर में पार्किंग साइट्स बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *