पंजाब में ‘वेहला रहने’ का मुकाबला:55 लोग बिना मोबाइल घंटों बैठेंगे, वॉशरूम न जाने समेत 11 कड़े नियम, अंत तक टिकने वाला होगा विनर

पंजाब के मोगा में फ्री रहने (वेहले रेहण) का कंपीटिशन शुरू हुआ है। इस मुकाबले में 55 लोग हिस्सा ले रहे हैं। इनमें पति-पत्नी, दादा-पौत्र, युवा, बुजुर्ग सब हिस्सा ले रहे हैं। फ्री बैठे रहने के इस कंपीटिशन में कोई उम्र सीमा नहीं है। गांव घोलियां खुर्द में हो रहे इस मुकाबले में हिस्सा लेने वालों के लिए 11 शर्तें रखी गई हैं। इसमें मोबाइल का इस्तेमाल न करने, झगड़ा न करने जैसी शर्त रखी गई है। मुकाबला जीतने वाले को साइकिल और 4500 रुपए, रनर अप को 2500 रुपए, थर्ड रहने वाले को 1500 रुपए मिलेंगे। आयोजक का कहना है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों की मोबाइल से दूरी बनाना है। उनको ये बताना है कि मोबाइल के बिना जीवन में कितनी शांति और मानसिक सुकून है। आयोजक ने बताया मुकाबला करवाने का उद्देश्य… विक्रमजीत ने कहा- आज परिवार को समय देना जरूरी
विक्रमजीत ने बताया कि ये प्रतियोगिता करवाने के पीछे यूथ को ये बताना मकसद है कि मोबाइल के बिना भी जीवन है। आज युवा पीढ़ी मोबाइल में डूबकर जिस तरह से परिवार को भूल चुके हैं, उन्हें याद दिलाना है कि परिवार नाम की भी कोई चीज होती है। विक्रमजीत ने कहा कि मोबाइल की वजह से दुनियाभर में कई परिवार टूट रहे हैं। लोगों के तलाक तक हो रहे हैं। लोग सुसाइड तक कर रहे हैं। बच्चे अपनी आंखें गंवा रहे हैं। पूरा समाज मोबाइल ने टेंशन में डाल रखा है। मोबाइल आपस में वैर-विरोध बढ़ा रहा है। इसलिए इस प्रतियोगिता के जरिए ये बताना है कि आप परिवार के साथ बैठेंगे तो जीवन की बहुत सी टेंशन खत्म होंगी। विचार साझा करेंगे तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें हल कर सकते हो। देखो अब कौन विजेता होकर निकलेगा
विक्रमजीत ने बताया कि अभी लोग मुकाबले में बने हुए हैं। देखते हैं कि कौन इसका विजेता बनता है। सोमवार को इसके नतीजे आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि खाने-पीने की आइटम अपने साथ लाने की मनाही की गई है, लेकिन खाने का बंदोबस्त उनकी तरफ से किया गया है। हालांकि कोई भी प्रतियोगी अपनी जगह से हिल नहीं सकता, इसलिए खाना उनको उनकी जगह पर ही दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *