पंजाब के कपूरथला में देर रात सरपंच की दुकान पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पिस्टल से एक के बाद एक कई फायर किए। हालांकि फायर करने में बदमाश के एक फायर करने के कुछ देर तक बदमाश की पिस्टल लोड नहीं हुई। इससे वह गुस्से में दिखा और उसने इसके बाद 2 और फायर किए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सरपंच का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। पता नहीं किसने और क्यों गोलियां चलाई। एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर 6 खोल बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी को कब्जे में लेकर बदमाशों को लेकर जांच की जा रही है। अब पढ़िए CCTV में क्या दिख रहा सरपंच ने पुलिस को क्या बताया… SHO बोले- CCTV से बदमाशों की पहचान कर रहे
थाना रावलपिंडी के SHO मेजर सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, वह पुलिस टीम के साथ मौके गांव में मौके पर पहुंच गए। आरोपियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। SHO मेजर सिंह ने बताया कि इलाके की CCTV फुटेज से सुराग मिले हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले ईस्टवुड विलेज में सिक्योरिटी गार्ड पर गोली थी, उसकी भी जांच की जा रही है।