पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। इसके बाद बस बेकाबू होकर बीच सड़क पर ही पलट गई, जिससे 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद 15 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अमृतसर रेफर किया गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। DSP का कहना है कि जांच में जो भी फैक्ट सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एक्सीडेंट के बाद के 4 PHOTOS… दसूहा की ओर जाती बस के साथ हादसा
चश्मदीदों के मुताबिक, यह बस दसूहा की ओर जा रही थी। जब बस अड्डा सगरां के पास पहुंची तो सिंगल रोड पर इसकी टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई। बस तेज रफ्तार में थी, इसलिए ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका और बस थोड़ी आगे जाकर बीच सड़क पर ही पलट गई। बस के पलटते के साथ ही वह कई मीटर दूर तक वह सड़क पर फिसलती हुई चली गई। इसी के साथ बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार भी मच गई। बस के गिरने की आवाज तेज हुई थी, जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। JCB से बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला
लोगों ने बताया कि बस के अंदर से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। साथ ही लाशों को भी जेसीबी से खींचकर निकाला गया। बस के मलबे में कई लोग फंसे हुए थे। इस हादसे सी सूचना पुलिस को भी दी गई। वहीं, कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बस के अंदर से सवारियों को निकालने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- मैं घर से बाहर निकालकर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया। एक दम से आवाज आई, तो सवारियों को बचाने के लिए हम आगे बढ़े। बस के अंदर से महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनाई दे रही थीं। किसी तरह रोड पर पलटी हुई बस के अंदर घुसा गया और सवारियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। सवारियों की काफी बुरी हालत थी। कई लोगों की तो मौके पर मौत हो चुकी थी। डॉक्टर बोले- मरने वालों में एक बच्चा भी
दसूहा सिविल अस्पताल के मौजूदा SMO डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि हमारे पास कई मरीज जख्मी हालत में पहुंचे हैं। हमारी टीमें सभी का इलाज कर रही हैं। प्राथमिक तौर पर जब मरीजों को लाया गया, तब 3 लोग मृत पाए गए थे। उसमें एक छोटा बच्चा भी था। साथ ही कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। DSP ने कहा- फैक्ट के आधार पर जांच करेंगे
क्राइम सीन पर पहुंचे दसूहा के डीएसपी कुलविंदर सिंह ने कहा- क्राइम सीन की अभी तक की जांच में पता चला है कि कार और बस का एक्सीडेंट हुआ है। प्राथमिक तौर पर जख्मी हुए लोगों को जेसीबी और लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जांच में जो भी नए फैक्ट सामने आएंगे, उनके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। शुरूआती जांच में बस की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल, जांच कर रही है। घटना में बस का ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मृतकों की पहचान के लिए फिलहाल पुलिस कोशिश कर रही है। घायलों के परिवार वालों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।