पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कार में लाश मिली:युवक पार्किंग में छोड़कर भागा; आतंकी डल्ला ने अश्लील कंटेंट पर धमकी दी थी

पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई। उसकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक कार अस्पताल की पार्किंग में आती हुई दिख रही है। एक सिख युवक कार पार्क करके वहां से चला जाता है। अभी यह सामने नहीं आया है कि कमल कौर की हत्या किसने की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमल कौर (30) लुधियाना की रहने वाली थीं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी दी थी। फिलहाल परिवार के लोग घटना पर कुछ नहीं बोल रहे। गुरुवार को बठिंडा में कमल कौर का अंतिम संस्कार किया गया। बदबू आने पर खुलासा हुआ
सहारा जन सेवा संस्था के वॉलंटियर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आई थी। बताया गया कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से तेज बदबू आ रही है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो वहां एक ईऑन कार खड़ी थी। कार के अंदर एक महिला की डेड बॉडी थी, जो काफी पुरानी लग रही थी। कार लॉक थी। हमने कार का लॉक खोला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के पास से एक पर्स और बैग मिला, लेकिन उसमें से कोई दस्तावेज नहीं मिला। कंचन की बहन की 3 अहम बातें… SP बोले- जांच के लिए 4 टीमें बनाई
SP नरिंदर सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो कार की पिछली सीट पर एक लड़की का शव बरामद हुआ। शव की हालत खराब होने की वजह से चोट के बारे में नहीं पता चल पाया। लड़की की पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई, जो लुधियाना की रहने वाली थी। उन्होंने कहा कि वह 9 तारीख को अपने घर से निकली थी और उसने अपनी मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट है। जांच के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं, जो यह जांच करेंगी कि शव को यहां कैसे पहुंचाया गया और हत्या के पीछे की वजह क्या है। गाड़ी उसकी अपनी है, और वह इसी गाड़ी से यहां आई थी। अब जानिए CCTV फुटेज में क्या दिखा…
अस्पताल की पार्किंग में लगे CCTV के मुताबिक, 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक ईऑन गाड़ी पार्किंग में आकर रुकी। एक सिख युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी से बाहर निकला और पार्किंग के अंदर चला गया। लगभग एक मिनट बाद, वह युवक उल्टे पैर चलते हुए, फोन पर बात करता हुआ गाड़ी के पास वापस आया। गाड़ी की खिड़की खोलकर उसने किसी से गाड़ी खड़ी करने के बारे में इशारा करके पूछा। इसके बाद वह गाड़ी को पार्किंग के अंदर लेकर चला गया। करीब ढाई मिनट बाद युवक बाहर आया और फोन पर बात करते हुए पार्किंग से बाहर चला गया। मां के साथ रहती थी कमल कौर
कमल कौर के पिता का निधन करीब डेढ़ साल पहले हो गया था। वह लुधियाना के शिमलापुरी में अपनी मां के साथ रहती थी। भाई के साथ भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। कमल कौर अक्सर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने परिवार के सदस्यों को गालियां देती थी। कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट की थी। अपनी एक फोटो के साथ उसने लिखा था, “नो लव, नो इमोशन… शक, शक, शक।” डल्ला ने कहा था- कोई मर गया तो फर्क नहीं पड़ेगा
7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा। पिछले साल कनाडा में गिरफ्तार हुआ डल्ला
कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के आतंकी संगठन को चला रहे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर 2024 को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। इस घटना में उसका साथी गुरजंट सिंह भी जख्मी हुआ था। अगले दिन, स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की, लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि गिरफ्तार किए गए लोग अर्श डल्ला और उसका साथी ही हैं। उस समय कनाडा और भारत के बीच राजनयिक संवाद बंद था, जिसके कारण सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो पाया। कुछ दिन बाद पता चला कि अर्श डल्ला को जमानत मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *