पंजाब पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से चल रहे नशा तस्करी गिरोह पर बड़ा एक्शन किया है। बठिंडा पुलिस ने 6 प्रमुख तस्करों को काबू किया है। वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर कार से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित संचालकों द्वारा पंजाब में वितरण के लिए भेजी गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लखा (33), प्रभजोत सिंह (26), रंजोध सिंह (27), आकाश मारवाहा (21), रोहित कुमार (25), और गुरचरण सिंह उर्फ गुरी (27) के रूप में हुई है, जो सभी श्री मुक्तसर साहिब के मलौत के निवासी हैं। आरोपी लखवीर सिंह और प्रभजोत सिंह का आपराधिक इतिहास है। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। अमृतसर में पकड़े गिरोह से मिले लिंक अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले पाक-आधारित स्मगलर तंवीर शाह और कनाडा-आधारित हैंडलर जोबन कालर द्वारा संचालित एक ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया था। इसके बाद 9 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित हैंडलरों द्वारा पंजाब में आगे वितरण के लिए भेजी गई थी। 6 आरोपियों को ऐसे दबोचा एसएसपी जालंधर अमनीत कोंडल ने कहा कि बठिंडा की CIA स्टाफ-1 की एक टीम ने एक विशेष ऑपरेशन शुरू किया और एक फॉर्च्यूनर कार को रोका। जिसमें छह लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान वाहन से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। जांच में यह भी पता चला है कि ड्रग्स भारत-पाक सीमा पार से स्मगलिंग की जा रही थी और पंजाब में स्थानीय स्मगलरों के माध्यम से भेजे जा रहे थे। आगे की जांच में पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से जुड़े अधिक आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस स्टेशन कोतवाली बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21C के तहत मामला FIR संख्या 132 दर्ज किया गया है।