पंजाब में अगले 6 दिन घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। खासकर, रात और सुबह के समय लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। खासतौर पर ड्राइविंग करने वालों को इस दौरान संभलकर चलना होगा। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। सूखी ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक रात के वक्त पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, रूपनगर और मोहाली में हल्का कोहरा रहने की संभावना है। जबकि अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बहुत घना कोहरा छा सकता है। हालांकि बुधवार को प्रदेश के लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जैसे शहरों में मौसम साफ रहा। वहीं चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान गाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त नजर आई। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के मुताबिक अभी मैदानी इलाकों में बारिश नहीं हुई है, इस वजह से घने कोहरे का असर दिख रहा है। हिमालयी क्षेत्रों में आया वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब जेएंडके से आगे बढ़ गया है, इस वजह से ठंडी हवाएं पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों की ओर चलेंगी। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा। सोलन के बद्दी, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर और पांवटा साहिब में कई जगह विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई। खासकर बद्दी, भाखड़ा बांध के आसपास और बल्ह घाटी में इससे भी कम विजिबिलिटी रही। अगले 3 दिन कैस रहेगा मौसम हिमाचल के 6 जिलों में छाया घना कोहरा:बद्दी-बिलासपुर में 50 मीटर तक गिरी विजिबिलिटी मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….