पंजाब में 6 दिन धुंध का अलर्ट:जालंधर में ट्रक, 2 बसों की टक्कर; बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की स्टाफ-स्टूडेंट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई

पंजाब और चंडीगढ़ में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। अमृतसर और जालंधर में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम है। इसी कारण आज जालंधर के PAP चौक पर ट्रक और पंजाब रोडवेज व प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। पनबस पहले ट्रक से टकराई, फिर उसकी टक्कर प्राइवेट बस से हो गई। हादसे में पनबस के परखच्चे उड़ गए, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के स्टाफ और स्टूडेंट्स को लेकर बस जा रही थी। इसी दौरान गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर थेहड़ी के नजदीक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस के ड्राइवर ने कहा कि विजिबिलिटी जीरो थी, जिस वजह से उसे सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया, इस वजह से हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर और आगे बैठा लाइब्रेरियन जख्मी हो गया। उन्हें मलोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टाफ और बाकी स्टूडेंट्स बाल-बाल बच गए लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के लोगों को अगले 5 दिनों तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों की ओर ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को अगले दो दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। धुंध से फ्लाइट कैंसिल या डिले हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। कल पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना और मानसा जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक ठंड रहने की संभावना है। वहीं, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
कोहरे को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने अपील की है कि कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो कोहरे के समय यात्रा करने से बचें। वाहन सड़क के किनारे खड़ा न करें। धीमी गति से चलें और बार-बार लेन बदलने से बचें। रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग करें तथा साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों पर विशेष ध्यान दें। इस सप्ताह 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता तापमान अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद राज्य में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *